Asim Riaz ने अभिनव शुक्ला के पोस्ट पर ऐसा कमेंट कर दिया कि एक्टर आग बबूला हो गए. इसके बाद अभिवन ने आसिम को सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई.
Trending Photos
Asim Riaz on Abhinav Shukla: टीवी के पॉपुलर एक्टर अभिवन शुक्ला को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसका स्क्रीनशॉट अभिनव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस मैसेज के बाद आसिम रियाज इस मामले में कूद पड़े और एक्टर के ऊपर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया. जिसके बाद अभिवन ने आसिम को ऐसा करारा जवाब दिया है कि उनका पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
अभिनव ने पुलिस से की थी एक्शन की मांग
अभिनव को ये धमकी जिस शख्स ने दी है वो अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. एक्टर ने इस धमकी का स्क्रीनशॉट ग्रुप पर शेयर किया और पुलिस से इस मामले में एक्शन की डिमांड की.
आसिम ने किया रिएक्ट
अभिनव का मैसेज 'बिग बॉस 13' के पूर्व प्रतियोगी आसिम रियाज को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. ऐसे में आसिम ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'चार जज एक रियल बातचीत कर रहे थे. आपको इसमें कूदने के लिए किसने बुलाया? हर जगह अपनी नाक घुसाना बंद करें और हीरो बनने की कोशिश ना करें. ये कोई व्हाट्स एप ग्रुप ड्रामा नहीं है. अब फिटनेस के बारे में सिर्फ एक आदमी जिसने कभी वजन नहीं उठाया है वो स्टेरॉयड चिल्लाएगा. मुझे सहानुभूति की जरूरत नहीं है आप अपनी सीमा में रहें.'
आग बबूला अभिनव
आसिम के इस मैसेज के बाद अभिनव शुक्ला गुस्से में तिलमिला गए. एक्टर ने आसिम को जवाब देते हुए लिखा- 'यो क्या हो रहा है. वो मुझे अच्छी तरह से जानता है. लेकिन बस एक विराम चिन्ह की गलती कर दी. या नहीं और मैं खड़ा हूं और चुप रहूंगा. यही कारण है कि कोई भी रियलिटी शो मुझे हर शिकायत करने वाला, आक्रामक और अपमानजनक मुखर बनने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. कैरेक्टर से ज्यादा कंटेट. अगर सेट की प्रॉपर्टी को तोड़ना सबसे अच्छा है, तो मैं इंप्रेस नहीं हूं. राष्ट्र के लिए एमएमए खेलने की कोशिश करो. वैसे भी शांत रहो.' अभिनव का आसिम के पोस्ट पर ये जवाब तेजी से वायरल हो रहा है.