आरती सिंह ने शेयर किया विदाई का प्यारा सा VIDEO, भाई कृष्णा और मां के गले से लग खूब रोती नजर आईं एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12232927

आरती सिंह ने शेयर किया विदाई का प्यारा सा VIDEO, भाई कृष्णा और मां के गले से लग खूब रोती नजर आईं एक्ट्रेस

Arti Singh Bidai Video: हाल ही में आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी विदाई का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने भाई कृष्णा अभिषेक और मां के गले लगते हुए खूब रोती नजर आ रही हैं.  

 

आरती सिंह ने शेयर किया विदाई का प्यारा सा VIDEO
आरती सिंह ने शेयर किया विदाई का प्यारा सा VIDEO

Arti Singh Bidai Video: टीवी एक्ट्रेस और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. वहीं, एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट शादी की खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं, जिनको बेहद पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शादी लेकर उनकी आउटफिट और सादगी फैंस को बेहद पसंद आ रही है, जिसकी वे खूब तारीफ भी कर रहे हैं. 

इसी बीच शुक्रवार को भी आरती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी विदाई सेरेमनी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो की शुरुआत दुल्हन आरती अपने हाथों से चावल को पीछे की ओर फेंकती नजर आ रही हैं, जो हिंदू संस्कृति का एक हिस्सा है, जिसका मतलब होता है कि वे अपने घर के लिए धन और खुशियों की कामना करती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस को अपने परिवार के सदस्यों को अलविदा कहते हुए देखा जा सकता है. 

आरती ने शेयर किया विदाई का खूबसूरत वीडियो 

इस दौरान एक्ट्रेस की आंखों में आंसू भी देखे जा सकते हैं. साथ ही आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक और मां को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं और खूब रोती नजर आ रही हैं. उनकी इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स और फैंस का कहना है कि ये बी टाउन की पहली ऐसी शादी है, जिसमें दुल्हन विदाई के समय रोती नजर आ रही हैं और पारंपरिक रीति रिवाजों को फॉलो कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. 

Deepika Padukone: मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' के सेट से नई फोटो वायरल, को-आर्टिस्ट संग आईं नजर

कैप्शन में लिखा- अलविदा कहना मुश्किल...

वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा, 'अलविदा कहना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन @dipakchauhan09 आपने मुझे हमेशा की तरह ताकत दी #DipakKiArti'. बता दें, आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को दीपक चौहान से शादी की. उनकी शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुई. इससे पहले आरती ने अपने फेरों और जयमाला समारोह की झलकियां भी साझा की. आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;