Sana Makbul Hospitalized: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है.
Trending Photos
Sana Makbul Hospitalized: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस सना मकबूल की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी करीबी दोस्त आशना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है. जिसके बाद से फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं. चलिए आपको बताते है कि एक्ट्रेस सना की हालत कैसी है और उन्हें क्या हुआ है.
अस्पताल में भर्ती
एक्ट्रेस सना मकबूल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सना की खास दोस्त आकांक्षा कांचवाला ने अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सना बेड पर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा कि 'मेरी सबसे मजबूत दिवा मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने इतनी गंभीर स्थिति में भी इतनी ताकत दिखाई है. इंशा अल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी ज्यादा मजबूत होकर बाहर आओगी, अल्लाह तुम्हारे साथ है. और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं. जल्दी ठीक हो जाओ.' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस सना मकबूल पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में इम्यून सिस्टम लिवर को काफी नुकसान पहुंचाता है. इस खबर के सामने आने के बाद से एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. बता दें कि सना ने भी कई इंटरव्यू में इस बीमारी को लेकर जिक्र किया था.
इस सीरियल से रखा इंडस्ट्री में कदम
बता दें कि सना मकबूल ने टीवी इंडस्ट्री में साल 2011-12 में सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से कदम रखा था. इस टेलीविजन शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 की सेमीफाइनलिस्ट और बिग बॉस ओटीटी 3 की फाइनलिस्ट रही थी.