क्या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं 'तारक मेहता' के असित मोदी? जेनिफर मिस्त्री ने बताया नहीं मिले हैं अभी तक पैसे
Advertisement
trendingNow12177573

क्या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं 'तारक मेहता' के असित मोदी? जेनिफर मिस्त्री ने बताया नहीं मिले हैं अभी तक पैसे

Jennifer Mistry on  Financial Loss: 'तारक मेहता' के असित मोदी को लेकर शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में केस जीतने के बाद भी उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. वहीं असित मोदी कह रहे हैं कि उन्हें पैसों की दिक्कत चल रही है.

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत गई हैं. लेकिन अभी भी एक्ट्रेस को अभी तक बकाया पैसे नहीं मिले हैं. एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. मगर वह हार नहीं मानेंगी और अपनी मेहनत की कमाई लेकर रहेंगी. आइए बताते हैं आखिर क्या मामला है.

करीब सालभर पहले जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस किया था. इस दौरान उन्होंने शो को प्रोड्यूसर असित मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज का नाम भी दर्ज करवाया था. 

जेनिफर के पक्ष में था फैसला
15 फरवरी 2024 को कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पक्ष में कोर्ट ने साफ कहा था कि असित मोदी को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. मगर कई दिन बीत जाने के बाद भी जेनिफर का दावा है कि उन्हें पैसे नहीं मिले हैं.

Taarak Mehta के डायरेक्टर ने क्यों छोड़ा था शो? 'रीटा रिपोर्टर' Priya Ahuja ने खोला बड़ा राज

 

कोर्ट में क्या कहा
'ई-टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल अब भी नाखुश हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी असित मोदी से दो बार मुलाकात हुई थी. कोर्ट में उन्होंने कहा था कि जेनिफर ये सब शैलेश लोढ़ा और मालव राजदा से प्रभावित होकर कर रही हैं.

'तारक मेहता' की मुनमुन दत्ता ने राज अनादकट संग सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'चाहे मैं छोटे लड़के से शादी करूं या बड़े से..'

 

क्या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं 'तारक मेहता' के असित मोदी
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के मुताबिक, दूसरी बार असित मोदी ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह पांच लाख रुपये नहीं दे पाएंगे. एक्ट्रेस का कहना है कि बात 5 लाख रुपये की नहीं बल्कि न्याय की है. वह इतनी हिम्मत रखती हैं कि हाई कोर्ट का रुख करें. उन्हें ये भी पता चला है कि वह कोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकते हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;