कौन हैं श्रीकांत बुरेडी, जिन्हें गुपचुप डेट कर रहीं सना मकबूल! 'बॉयफ्रेंड' की कंपनी की हैं ब्रांड एंबेसडर
Advertisement
trendingNow12363625

कौन हैं श्रीकांत बुरेडी, जिन्हें गुपचुप डेट कर रहीं सना मकबूल! 'बॉयफ्रेंड' की कंपनी की हैं ब्रांड एंबेसडर

Who is Sana Makbul Boyfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनलिस्ट की लिस्ट में सना मकबूल भी शामिल हैं. 2 अगस्त 2024 को शो का फिनाले हैं. देखना ये है कि रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, कृतिका और सई में से विनर कौन होगा. मगर इस बीच सना मकबूल के बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ जानकारी सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि वह एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. चलिए बताते हैं आखिर कौन हैं सना मकबूल के बॉयफ्रेंड

कौन हैं श्रीकांत बुरेडी
कौन हैं श्रीकांत बुरेडी

बिग बॉस ओटीटी 3 का कुछ ही घंटों में विनर का ऐलान हो जाएगा. फाइनलिस्ट की लिस्ट में एक्ट्रेस सना मकबूल का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने इस राह में काफी कुछ फेस किया और अब जाकर वह फिनाले की रेस में हैं. सना मकबूल के बॉयफ्रेंड की चर्चा हो रही है. हाल में ही उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. बताते हैं आखिर वह किसे डेट कर रही हैं.

हुआ ये कि सना मकबूल के एक दोस्त श्रीकांत बुरेडी ने एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो है एक्ट्रेस के बर्थडे का. जहां श्रीकांत बुरेडी के साथ साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए. जब श्रीकांत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला तो हर किसी का ध्यान उनकी सना के साथ केमिस्ट्री पर गया.

सना मकबूल की रोमांटिक तस्वीरें
श्रीकांत बुरेडी ने सना मकबूल के साथ कई फोटोज से बना वीडियो शेयर किया. जहां दोनों के रोमांटिक पोज देखने को मिले. एक तस्वीर में तो वह सना के गाल पर किस भी करते दिख रहे हैं. इसी वीडियो को देखने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि श्रीकांत बुरेडी और सना मकबूल का अफेयर चल रहा है. हालांकि सना और श्रीकांत ने कभी भी साफ साफ रिश्ते को लेकर कुछ अपडेट नहीं किया है.

श्रीकांत बुरेडी कर रहे सना को सपोर्ट
सना मकबूल की बिग बॉस जर्नी में श्रीकांत बुरेडी लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वह उनके लिए दबाकर पोस्ट कर रहे हैं. वह सभी यूजर्स से भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि सना मकबूल को वोट करें ताकि वह विनर बन सकें.

आखिर हैं कौन श्रीकांत बुरेडी
श्रीकांत बुरेडी पेशे से बिजनेसमैन हैं. जिन्होंने कई कारोबार में पैर पसारे हुए हैं. अब तक की डिटेल के मुताबिक, उनकी एक लोन कंपनी 'बडीलोन ' भी हैं जिसकी ब्रांड एंबेसडर सना ही हैं.

वो हीरोइन जिसके 'थप्पड़' की गूंज ने लूटी वाहवाही, इनका 'बदला' आज तक नहीं भूली जनता, पहचाना कौन?

श्रीकांत बुरेडी ने दी पार्टी
कहा जा रहा है कि श्रीकांत और सना काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर दोनों ने ही अपने रिश्ते को सबसे छुपाकर रखा. महीनेभर पहले ही श्रीकांत ने सना के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी. जहां अली गोनी से लेकर निक्की तंबोली जैसे सेलेब्स नजर आए थे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;