मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने से पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी दरार! AAP-TMC ने मीटिंग से क्यों बनाई दूरी?
Advertisement
trendingNow12845058

मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने से पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी दरार! AAP-TMC ने मीटिंग से क्यों बनाई दूरी?

INDIA bloc to hold online meeting: 2023 में देश के प्रमुख विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर एक गठबंधन बनाया गया था जिसका नाम रखा गया था- I.N.D.I.A गठबंधन. इसका एक ही मकसद था एकजुट होकर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ मजबूत होकर मुकाबला करना. कई लोग साथ आए, कई गए कुछ लोग साथ बने रहे. लेकिन ताजा मामला यह ‌है कि आप और टीएएसी पार्टी का इस गठबंधन से मोहर भंग हो गया है. जानें पूरी बात.

मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने से पहले ही  I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी दरार! AAP-TMC ने मीटिंग से क्यों बनाई दूरी?

Why TMC-AAP not participating in INDIA bloc Meeting: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होने वाला है. मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक अपनी रणनीति बनाने के लिए शनिवार, 19 जुलाई को शाम 7 बजे ऑनलाइन बैठक करने जा रहा है. लेकिन इस अहम बैठक से पहले ही कुछ ऐसे संकेत मिले जिससे लग रहा है कि देश में कुछ पार्टियों का मोह भंग होता जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि क्या विपक्षी एकता कमजोर पड़ रही है?

क्या विपक्षी एकता कमजोर पड़ रही?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले, इंडिया ब्लॉक की पार्टियां शनिवार को एक ऑनलाइन बैठक करेंगी. इसको लेकर  कांग्रेस के संगठन प्रभारी सचिव केसी वेणुगोपाल ने X पर पोस्ट किया: "देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे भारतीय दलों के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक होगी." सूत्रों ने बताया कि बैठक का समन्वय लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वेणुगोपाल ने किया. बताया जा रहा है कि गांधी ने कई शीर्ष नेताओं से बात की है.

हालांकि आप और टीएमसी इस बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं. आप का कहना है कि वह अब ब्लॉक का हिस्सा नहीं है, जबकि टीएमसी ने आधिकारिक तौर पर एक वार्षिक पार्टी कार्यक्रम की व्यवस्था का हवाला दिया है.

TMC का बहाना या रणनीति?
TMC ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि उनके नेता 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाले एक सालाना जलसे की तैयारियों में व्यस्त हैं. ये जलसा 1993 में पश्चिम बंगाल में वामपंथी सरकार के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 13 लोगों की याद में आयोजित होता है. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि असल वजह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं. एक TMC सांसद ने कहा, "हम बार-बार कांग्रेस और वाम दलों के साथ मंच साझा नहीं कर सकते, क्योंकि बंगाल में ये हमारे खिलाफ हैं. हम राष्ट्रीय मुद्दों पर I.N.D.I.A गठबंधन के साथ हैं, लेकिन बार-बार उनकी बात मानने से हमारे कार्यकर्ता भ्रमित हो सकते हैं." TMC चाहती है कि बंगाल में उसकी अलग पहचान बनी रहे, ताकि चुनाव में कोई नुकसान न हो.

AAP का साफ रुख: "हम गठबंधन में नहीं"
वहीं, AAP जो पिछले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मिलकर काम किया लेकिन अब शायद AAP की राह अलग है. AAP का ये रुख गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल 5 जून 2024 को हुई गठबंधन की बैठक में AAP शामिल थी.

मॉनसून सत्र  से पहले मीटिंग
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक का आयोजन किया है. इसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), DMK, NCP (शरद पवार गुट), वामपंथी दल, RJD, JMM और IUML जैसे दल हिस्सा लेंगे. बैठक का मकसद मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाना है.

गठबंधन की राह में चुनौतियां
पिछले साल लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े किए. कई सहयोगी दलों ने कांग्रेस की अगुवाई पर भी उंगली उठाई. फिर भी, संसद के अंदर और बाहर कई मुद्दों पर ये दल एकजुट दिखे हैं. लेकिन TMC और AAP की गैरमौजूदगी से सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी एकता कमजोर पड़ती दिख रही है.

Trending news

;