मर्दों की जिंदगी जहन्नम करने वाले प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण, वक्त पर पहचाने से बच सकती है जान
Advertisement
trendingNow12820883

मर्दों की जिंदगी जहन्नम करने वाले प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण, वक्त पर पहचाने से बच सकती है जान

प्रोस्टेट कैंसर मर्दों को अफेक्ट करता है, इसलिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को शुरुआत में ही पहचानकर डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाएं, ताकि बीमारी ज्यादा न बढ़ जाए. 

मर्दों की जिंदगी जहन्नम करने वाले प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण, वक्त पर पहचाने से बच सकती है जान

Prostate Cancer Early Warning Signs: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक कॉमन कैंसर है, जो प्रोस्टेट ग्लैंड में शुरू होता है. प्रोस्टेट एक छोटा ग्लैंड है, जो पुरुषों के ब्लैडर के नीचे और मलाशय के सामने होती है. ये ग्लैंड सीमेन के निर्माण में अहम रोल अदा करता है प्रोस्टेट कैंसर तब होता है, जब इस ग्लैंड के सेल्स एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ने लगती हैं और अनकंट्रोल्ड होकर ट्यूमर बनाती हैं. ये कैंसर स्लो से बढ़ सकता है, लेकिन कुछ मामलों में ये तेजी से फैलता है. शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण अक्सर क्लियर नहीं होते, लेकिन कुछ इशारों पर ध्यान देकर इसे जल्दी पकड़ा जा सकता है.

प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण

पेशाब करने में दिक्कत
प्रोस्टेट कैंसर का सबसे आम शुरुआती लक्षण पेशाब के प्रॉसेस में बदलाव है. इसमें पेशाब शुरू करने में दिक्कत, बार-बार यूरिन के लिए वॉशरूम जाना (खासकर रात में), या पेशाब की धार का कमजोर होना शामिल है. ये प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ने के कारण पेशाब के रास्ते पर दबाव पड़ने से होता है.

पेशाब में खून
 पेशाब में खून आना (हेमाट्यूरिया) या सीमेन में खून (हेमाटोस्पर्मिया) प्रोस्टेट कैंसर का एक और शुरुआती इशारा हो सकता है. ये लक्षण गंभीर हो सकता है और तुरंत डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है.

पेल्विक एरिया में दर्द
प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरणों में पेल्विक एरिया, निचली कमर, या जांघों में हल्का दर्द या असहजता महसूस हो सकती है. ये दर्द प्रोस्टेट के बढ़ने या आसपास के टिशू पर दबाव के कारण हो सकता है.

इरेक्टाइल डिसफंक्शन
प्रोस्टेट कैंसर से अफेक्टेड नसें और ब्लड वेसेल्स इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकती हैं. हालांकि ये लक्षण दूसरी वजहों से भी हो सकता है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

वजन घटना और थकान
बिना किसी ठोस वजह के वजन घटना, लगातार थकान, या कमजोरी प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब कैंसर बॉडी की एनर्जी को अफेक्ट करता है.

जरूरी टेस्ट
प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती डायग्नोसिस इसके ट्रीटमेंट को आसान बनाता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और पीएसए (प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन) टेस्ट और डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन, जैसे टेस्ट कराएं, जो 50 साल ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए खासतौर से जरूरी हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल, बैलेंस्ड डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज भी इस रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;