सड़कछाप आदमी... PAK आर्मी चीफ मुनीर पर ओवैसी का अटैक; भारत सरकार से की ये अपील
Advertisement
trendingNow12877377

सड़कछाप आदमी... PAK आर्मी चीफ मुनीर पर ओवैसी का अटैक; भारत सरकार से की ये अपील

Asaduddin Owaisi News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है और कहा है कि वह एक 'सड़कछाप आदमी' की तरह बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को भी लताड़ लगाई है.

सड़कछाप आदमी... PAK आर्मी चीफ मुनीर पर ओवैसी का अटैक; भारत सरकार से की ये अपील

Asaduddin Owaisi attack on Asim Munir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु बम को लेकर दी गई धमकी पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान की निंदा करते हुए कहा है कि वह एक 'सड़कछाप आदमी' की तरह बोल रहे हैं. इसके साथ ही ओवैसी ने अमेरिका को भी लताड़ लगाई है और कहा है कि मुनीर के बयान में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यह बयान अमेरिका में आया है, जो भारत का रणनीतिक साझेदार है.

ओवैसी की भारत सरकार से अपील

असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से रक्षा बजट बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के सेना प्रमुख के शब्द और उनकी धमकियां निंदनीय हैं. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यह अमेरिका से हो रहा है, जो भारत का रणनीतिक साझेदार है. वह एक 'सड़कछाप आदमी' की तरह बोल रहे हैं. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि पाकिस्तानी सेना और उनके डीप स्टेट से लगातार खतरे को देखते हुए हमें अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा, ताकि हम तैयार रह सकें.'

मोदी सरकार को देनी चाहिए राजनीतिक प्रतिक्रिया...

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा था, 'पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियां और भाषा निंदनीय है. उन्होंने यह सब अमेरिकी धरती से किया, जो इसे और भी बदतर बनाता है. मोदी सरकार को इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देनी चाहिए, न कि केवल विदेश मंत्रालय का बयान. सरकार को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए और अमेरिका के सामने इस मुद्दे को मजबूती से उठाना चाहिए.' दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भारत एक रणनीतिक साझेदार होने के नाते अमेरिकी धरती का यह दुरुपयोग भारत और भारतीयों दोनों के लिए अस्वीकार्य है. पाकिस्तान के सैन्य इरादों को समझते हुए हमें अपने सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करना होगा. मोदी सरकार द्वारा रक्षा के लिए कम बजटीय आवंटन अब और नहीं चल सकता. हमें बेहतर तैयारी करनी होगी.'

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;