Aurangabad News: मृतक मर्डर केस के आरोप में पुलिस हिरासत में था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. पीड़ित परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है और न्याय देने मांग की है.
Trending Photos
Aurangabad Crime News: बिहार में एक बार फिर से पुलिस हिरासत में कैदी की मौत का मामला सामने आया है. इस बार औरंगाबाद में पुलिस हिरासत में एक युवक की जान चली गई. मृतक मर्डर केस के आरोप में पुलिस हिरासत में था. मामला नबीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां केवला फाटक के पास 10 दिनों पहले एक मेडिकल प्रैक्टिसनर की हत्या हुई थी. इसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने 50 वर्षीय प्रमोद साव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पुलिस को हत्या के इस मामले में प्रमोद के शामिल होने का शक था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान प्रमोद साव की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद तत्काल उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जमकर पीटा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है. इसे लेकर परिजनो ने एसपी से गुहार लगाई है और न्याय देने मांग की है. मृतक के बेटे बबन कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को उसे और उसके चाचा प्रवेश साव, चचेरा भाई मनोज कुमार गुप्ता एवं पुष्पा देवी को नवीनगर थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया. जब पूरे परिवार के साथ थाना गया, तो थानाध्यक्ष पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार कर लिया और सभी के साथ बारी-बारी से जाकर पूछताछ के नाम पर मारपीट की.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में दरोगा जी तो चोर निकले! अपने ही थाने से चोरी कर ली जीप, ऐसे खुल गया राज
उसने आरोप लगाया कि पुलिस उनके पिता पर हत्या कबूलने का दबाव बना रही थी. उसने आगे कहा कि पुलिस की मारपीट को ना झेल पाने के कारण उनके पिता की मौत हो गई और साक्ष्य छिपाने के लिए पुलिस ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने का नाटक किया है. इसके बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत की कहानी रची है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट से इंकार किया है. इस मामले में एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि मारपीट की बात अभी तक सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया है. शव पर मारपीट का कोई निशान नहीं था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!