Goh Assembly Seat: गोह सीट पर होती है बीजेपी और राजद की चुनावी लड़ाई, क्या इस बार बदल रहे समीकरण?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2854200

Goh Assembly Seat: गोह सीट पर होती है बीजेपी और राजद की चुनावी लड़ाई, क्या इस बार बदल रहे समीकरण?

Goh Assembly Seat Profile: गोह विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ चुनावों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. साल 2020 में राजद प्रत्याशी भीम कुमार यादव ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा को 35,618 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

गोह विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
गोह विधानसभा क्षेत्र (File Photo)

Goh Assembly Constituency: औरंगाबाद जिले का गोह विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. 2025 के आगामी विधानसभा चुनावों में यहां कई प्रमुख मुद्दे, मजबूत दावेदार और जटिल जातीय समीकरण देखने को मिल रहे हैं, जो चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं.

साल 2020 के चुनावी नतीजों की अगर बात करें तो मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी भीम कुमार यादव और एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा के बीच रहा, जिसमें राजद प्रत्याशी भीम कुमार यादव ने 35 हजार 618 मतो से जीत हासिल की थी. 

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव मे गोह विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के मनोज कुमार शर्मा और जदयू प्रत्याशी रणविजय कुमार के बीच रहा था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार शर्मा ने 7 हजार 672 मतों से जीत दर्ज की थी. 

अगर साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र से मुख्य मुकाबला जदयू के रणविजय कुमार और राजद के राम अयोध्या प्रसाद  के बीच रहा था. इसमें जदयू के रणविजय कुमार ने 694 मतों से जीत हासिल की थी. 

अब बात करते हैं कि साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कौन-कौन संभावित दावेदार हो सकता है. वैसे तो कई राजनीतिक पार्टियों से कईयों ने अपनी दावेदारी दिखाई है, जिनमें मुख्य रूप से महागठबंधन से भीम कुमार यादव और एनडीए से बीजेपी के मनोज कुमार शर्मा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से रणविजय कुमार सिंह भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 20,111 मतों से जीता था राजद प्रत्याशी, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र का जानिए इतिहास

वहीं, जातीय समीकरण की अगर बात करें तो इस क्षेत्र मे भूमिहार, यादव, मुस्लिम और अति पिछड़ों की बहुलता है. माना जात है कि इनका वोट ही यहां निर्णायक साबित होता है. गोह विधानसभा क्षेत्र मे मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 18  हजार 683  हैं, जिनमे पुरुष मतदाता 1 लाख 65  हजार 316  हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53  हजार 362  है. वहीं, थर्ड जेंडर के कुल मतदाता 5 हैं. 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

यह भी पढ़ें:Kutumba Assembly Seat: कुटुम्बा का चुनावी इतिहास दिलचस्प,सीट पर है कांग्रेस का कब्जा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;