Rafiganj Assembly Seat Profile: रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 41 हजार 606 हैं. इस विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले पचार धाम और इलाके से होकर गुजरनेवाली उत्तर कोयल नहर परियोजना इस इलाके की मुख्य पहचान है.
Trending Photos
Rafiganj Assembly Constituency: रफीगंज विधानसभा सीट औरंगाबाद जिले की एक क्षेत्र है. उत्तर कोयल नहर परियोजना का अधूरापन और रफीगंज शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए बाइपास सड़क का निर्माण, ये दो प्रमुख मुद्दे दशकों से यहां की जनता के लिए चुनावी वादों का केंद्र रहे हैं. रफीगंज का चुनावी इतिहास बताता है कि यहां मुकाबला अक्सर कांटे का रहा है, जहां कई दल और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं.
जातीय समीकरण अहम
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण चुनावी नतीजों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मुस्लिम, राजपूत, यादव और वैश्य समाज के मतदाताओं की इस क्षेत्र में बहुलता है. इतना ही नहीं प्रत्याशियों के चयन और चुनावी रणनीति में इन जातीय समीकरणों का विशेष ध्यान भी रखा जाता है.
इस सीट पर मतदाता संख्या को जानिए
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,41,606 मतदाता हैं. इनमें 1,79,298 पुरुष मतदाता और 1,62,308 महिला मतदाता शामिल हैं.
साल 2020 विधानसभा चुनाव का नतीजा, जानिए
पिछला विधानसभा चुनाव महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मोहम्मद नेहालुद्दीन और निर्दलीय प्रमोद कुमार सिंह के बीच एक कड़ा मुकाबला था. मोहम्मद नेहालुद्दीन ने 9,429 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि जदयू के अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.
साल 2015 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी जान लीजिए
इस चुनाव में जदयू के अशोक कुमार सिंह ने लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 9,525 मतों से हराया था. बसपा प्रत्याशी अलाउद्दीन मोहम्मद तीसरे नंबर पर रहे.
साल 2010 विधानसभा चुनाव परिणाम
साल 2010 में जदयू के अशोक कुमार सिंह और राजद के मोहम्मद नेहालुद्दीन के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला था. अशोक कुमार सिंह ने 13,684 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस की माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं थीं.
यह भी पढ़ें: 20,111 मतों से जीता था राजद प्रत्याशी, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र का जानिए इतिहास
2025 चुनाव के ये हो सकते हैं संभावित दावेदार
साल 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कई प्रमुख चेहरों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इनमें मुख्य रूप से जदयू से अशोक कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) से प्रमोद कुमार सिंह और राजद से मोहम्मद नेहालुद्दीन के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
यह भी पढ़ें: Kutumba Assembly Seat: कुटुम्बा का चुनावी इतिहास दिलचस्प,सीट पर है कांग्रेस का कब्जा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!