Begusarai News: राहगीरों को मारा पत्थर, फिर हनुमान मंदिर में किया तोड़फोड़, सौहार्द बिगाड़ रहे युवक पर पुलिस का शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855627

Begusarai News: राहगीरों को मारा पत्थर, फिर हनुमान मंदिर में किया तोड़फोड़, सौहार्द बिगाड़ रहे युवक पर पुलिस का शिकंजा

Begusarai News: बेगूसराय में एक युवक राह चलते राहगीरों पर ईंट पत्थर बरसाने लगा. इतना ही नहीं युवक ने बाद में झमटीया पुल के समीप बने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ भी करने लगा.

बेगूसराय क्राइम
बेगूसराय क्राइम

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने राह चलते लोगों पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बिना किसी उकसावे के राहगीरों पर ईंट और पत्थर बरसाने लगा. आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, वह झमटिया पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर में जा घुसा और वहां भगवान हनुमान की प्रतिमा पर भी तोड़फोड़ करने लगा. यह देख कर स्थानीय लोग भड़क उठे और युवक को पकड़ कर किसी तरह काबू में किया. इसके बाद लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: आपसी विवाद में छोटे भाई ने सगे भाइयों और भतीजे पर चलाई गोली, दो की स्थिति नाजुक

पुलिस को युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान असम राज्य के उदलगिरी जिले के निवासी निरंजन दत्त, पिता नरेश दत्त, के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में युवक की मानसिक स्थिति को लेकर मतभेद है. कुछ लोग उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि उसने यह हरकत सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की नीयत से की है. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. 

ऐसे में पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति की पुष्टि उसके परिजनों के आने के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल, झमटिया घाट क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह एक मानसिक रोगी की हरकत थी या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;