Bihar Crime: एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 मासूम की मौत, 2 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2678121

Bihar Crime: एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 मासूम की मौत, 2 की हालत गंभीर

Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले के आरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया हैं. जिसमें 3 की मौत हो गई हैं. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 मासूम की मौत, 2 की हालत गंभीर
एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 मासूम की मौत, 2 की हालत गंभीर

Bihar Crime: भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाली दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जिहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया हैं, जिसमें तीन की मौत हो गई हैं. जबकि दो अन्य का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बिहिया थाना के बेनवलिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के मुखिया अरविंद कुमार जो बेनवालिया में एक इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाते हैं, उन्होंने अपनी दो बेटियों और दो बेटों के साथ जहर खा लिया हैं. बताया जा रहा है कि अरविंद की पत्नी का पिछले वर्ष निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थे और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे.

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे छोटे कद के टीचर, एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात में मिला था जिंदगी का विजन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण सदमे में हैं और गांव में इस घटना पर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बड़े दर्दनाक कदम का कारण क्या था? हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच और कारण की तलाश में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: होली में जाना है घर, कंफर्म टिकट पक्का! कटिहार जंक्शन से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

सुबह-सुबह हुए इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. घटना किन कारणों से हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. जहर खाने से इलाजरत लोगों में (1) बच्चों के पिता अरबिंद कुमार, उम्र 50 साल, पिता- स्वर्गीय ओम प्रकाश प्रसाद है. (2) आदर्श कुमार, उम्र 10, पिता-अरबिंद कुमार. मृतक बच्चों में- (1) नंदनी कुमारी, उम्र 12, पिता-अरबिंद कुमार, (2) टोनी कुमार, उम्र 6, पिता-अरबिंद कुमार और (3) डौली उर्फ पलक कुमारी, उम्र 3 वर्ष, पिता-अरबिंद कुमार शामिल हैं. 

इनपुट - मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;