Arrah News: बिहार के आरा में शराब माफियाओं ने चार युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 घायल युवकों का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है, जिनकि हालत नाजुक बनी हुई है.
Trending Photos
Bihar Crime: आरा: बिहार के भोजपुर जिले के आरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर से कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शराब माफियाओं ने चार युवकों को गोली मार दी है. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. यह मामला आरा नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले की है, जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त बिंद टोली स्थित शुभम नामक युवक के घर पर खाना खाने के लिए जा रहे थे. इस दौरान शुभम, दसई और सिकंदर नामक युवकों को नामजद शराब कारोबारियों ने गोली मार दी है. जिसमें सिकंदर नामक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घायल युवक शुभम ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब कारोबारी के घर पर मैंने पुलिस भेज दिया था, क्योंकि नामजद बदमाशों ने उसके खेत में शराब छुपा कर रखा था. जिसको लेकर विवाद चल आ रहा था. हम तीन दोस्त शुभम के घर पर खाना खाने के लिए जा रहे थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर नामजद शराब कारोबारी ने हमे निशाना बनाया और गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर
इस घटना में सिकंदर नामक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि अन्य दो घायल युवकों का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. इस पूरे वारदात के समय बिंदटोली के ही एक युवक को भी उन नामजद बदमाशों ने गोली मार दी, जब वो युवकों का बीच बचाव करने पहुंचा था. हालांकि तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ परिचय कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल युवकों का बयान लेकर नामजद बदमाशों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है और नामजद बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि, शराब माफियाओं की जब बात की गई तो एसडीपीओ ने कन्नी काटते हुए बताया कि यह जांच का विषय है. जांच किया जाएगा. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 1 साल से इन लोगों का विवाद नामजद बदमाशों से चला आ रहा था, जिसमें आज नामजद बदमाशों ने इन चारों युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य तीन घायल जिंदगी और मौत का जंग लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तापमान ने बढ़ाई टेंशन, 38 डिग्री के पार पहुंचा पारा, डराने वाला IMD अलर्ट जारी!
बता दें कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जो घटना के वक्त युवकों के बीच बचाव के लिए समाने आया था. घटना के बाद अब सवाल यह उठता है कि आखिर शराब कारोबारी कैसे शराब का कारोबार करते हैं? जबकि बिहार में सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने पूरी तरह से शराबबंदी कर रखी है. हालांकि, इस घटना ने भोजपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. जबकि पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. घायल युवक ने आरा के चिता मोबाइल टीम पर आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं ने उन्हें मैनेज कर रखा था और उनको वो पैसा भी देता है शराब बेचने के लिए.
इनपुट - मनीष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!