Tanishq Jewelers Robbery Case: वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बड़ी ही सामान्य जिंदगी जी रहे थे, जिससे किसी को इनके कांड की भनक ना लगे. हालांकि, पुलिस की नजरों से वे ज्यादा दिनों तक बच नहीं सके.
Trending Photos
Arrah Tanishq Jewelers Robbery Case: आरा के चर्चित तनिष्क शोरूम लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भोजपुर पुलिस ने इस मामले में अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य अपराधी अररिया का निवासी सूरज मंडल बताया जा रहा है. सूरज कस्टमर बनकर शोरुम में अंगूठी देखने के बहाने घुसा था. पुलिस ने इसके पास से दो सोने की चेन, एक अंगूठी, चार सोने का बिस्किट, एक ब्रेसलेट, सात मोबाइल, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार, घटना में प्रयुक्त एक कपड़ा बरामद किया है. भोजपुर के एसपी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में चले गए थे. कोई हरियाणा तो कोई छत्तीसगढ़ तो कोई जम्मू चला गया था.
एसपी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बड़ी ही सामान्य जिंदगी जी रहे थे, जिससे किसी को इनके कांड की भनक ना लगे. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर चिन्हित लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस तकनीकी सूत्र के उनके ठिकानों तक पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने सभी दस अपराधियों को छत्तीसगढ़, जम्मू और हरियाणा से दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सूरज मंडल को सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बेरोजगारों को ठगने वाली नेटवर्किंग कंपनी सील, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि सूरज मंडल कुछ रोज पहले अररिया में एनकाउंटर में मारे गए चुनमुन झा का शागिर्द और उसके गिरोह का दाहिना हाथ भी बताया जा रहा है. सूरज के अलावा पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अमित कुमार, गौरव कुमार, मो चांद आलम, अभिषेक कुमार सुमित कुमार, अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला, प्रीतम कुमार और हिमांशु कुमार है. अब इनके पास से जो भी सामान बरामद किया गया है, उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर सभी अभियुक्त से पूछताछ की जाएगी. इसमें और कई लोगों को चिह्नित किया गया है, जिसको गिरफ्तार करना बाकी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!