Bihar Crime: 1 लीटर दूध ने ले ली 2 की जान, 3 लोगों की अटकी सांस, जानिए पूरी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2682597

Bihar Crime: 1 लीटर दूध ने ले ली 2 की जान, 3 लोगों की अटकी सांस, जानिए पूरी घटना

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर में मात्र 1 लीटर दूध के चलते हुए विवाद में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुटी हुई है. 

1 लीटर दूध ने ले ली 2 की जान, 3 लोगों की अटकी सांस, जानिए पूरी घटना
1 लीटर दूध ने ले ली 2 की जान, 3 लोगों की अटकी सांस, जानिए पूरी घटना

Bihar Crime: भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां महज एक लीटर दूध के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं इस हत्या के प्रतिशोध में आरोपी युवक की भी दूसरे पक्ष के द्वारा उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं, इस मारपीट की घटना में तीन लोग भी बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं. सारे जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है, जहां दो दिन पहले सेमरा और बिंदगावा गांव के दो पक्ष में दूध लेने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक युवक की नामजद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के विवाद में पीट गए SI साहब, कई पुलिसवाले घायल, जानिए दिलचस्प मामला

वहीं, घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजनों ने गोली मारने वाले आरोपी युवक की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ  है. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले पिट रहे पुलिसवाले! अब नवादा-समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला

हालांकि, घटना के तुरंत बाद भोजपुर एसपी मिस्टर राज मौके पर खुद पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और इस पूरे घटना की जानकारी ले रहे हैं. पुलिस ने लोगों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं, भोजपुरी स्पीड मिस्टर राज ने बताया कि मौके से एक पिस्टल और एक राइफल भी बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन पुलिस के द्वारा कराया जा रहा है. 

इनपुट - मनीष कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;