Bihar Crime: बच्चा हो या जवान, बदमाश तो किसी को भी नहीं छोड़ रहे, गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2670658

Bihar Crime: बच्चा हो या जवान, बदमाश तो किसी को भी नहीं छोड़ रहे, गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां घर से बाहर सामान लेने निकले 24 वर्षीय युवक को बदमाश ने गोली मार दी. वहीं, दूसरी ओर खेल रहे 12 वर्षीय लड़के के ऊपर भी गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी है. 

बच्चा हो या जवान, बदमाश तो किसी को भी नहीं छोड़ रहे, गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत
बच्चा हो या जवान, बदमाश तो किसी को भी नहीं छोड़ रहे, गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत

Bihar Crime: आरा: बिहार के भोजपुर जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. आपराधिक घटनाओं का ऐसा ही एक ताजा मामला नवादा थाना क्षेत्र के गोदना रोड वार्ड नंबर 44  से सामने आई है, जहां कल देर रात अपने घर से सामान लेने के लिए निकले 24 वर्षीय अभिनय कुमार को एक नामजद बदमाश ने गोली मार दिया और हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गया. हालांकि, यह पूरा मामला पूर्व के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, घायल युवक ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Komal Singh: कोमल सिंह ने काले रंग के रिवीलिंग लिबास से लोगों को किया मदहोश, देखें वायरल PHOTOS

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और अपराधियों के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घायल के बयान पर नवादा थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उसको इलाज के लिए आरा के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है. 

जहां एक ओर एक 24 वर्षीय युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. वहीं, दूसरी ओर 12 वर्षीय लड़के के ऊपर भी गोलीबारी की घटना हुई है. एक तरफ जहां पुलिस अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, वहीं, अपराधी अपना अपराधिक घटना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव की है ,जहां पर कल देर शाम खेलने के दौरान एक 12 वर्षीय युवक को इसी के गांव के एक लड़के ने पैर में गोली मार दी और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! 4 सालों से चल रहा मौसी-भतीजे में प्रेम प्रसंग, अब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

हालांकि, जख्मी 12 वर्षीय प्रेम कुमार जो बहिरो गांव का रहने वाला है ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था, इस दौरान उसे एक युवक ने गोली मार दी. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन की बात कही है और पुलिस ने प्रथम दृश्य यह भी बताया कि खेल-खेल में हथियार चेक करने के दौरान 12 वर्षीय युवक को गोली लगी है. जिसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया की गोली अवैध हथियार से लगी है. फिलहाल घायल युवक को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है. 

इनपुट - मनीष कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;