Bhojpur News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर करना शुरू कर दिया है. दो दिनों में भोजपुर पुलिस ने दो एनकाउंटर किया है.
Trending Photos
आरा: भोजपुर जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के निर्देश पर पुलिस ने भी अब अपना कमर कस लिया है और अपराधियों पर काबू पाने के लिए गोली मारना शुरू कर दिया है. भोजपुर जिले में दो दिनों में दो घटना को देखा जाए तो दोनों घटना में पुलिस ने चार अपराधियों को एनकाउंटर में गोली मारकर घायल कर दिया है. कल भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरि गांव मोड़ के पास कार पास करने को लेकर दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मारकर भाग रहे थे. इस दौरान जगदीशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की.
वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए दोनों हिस्ट्रीशीटरों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और उनकी गिरफ्तारी कर ली. दोनों हिस्ट्रीशीटर में पहला छोटू मिश्रा और दूसरा विपुल तिवारी है जो पुलिस के पणजी में कई कांडों के अभियुक्त रह चुके हैं और छोटू मिश्रा 3 महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया था ।पुलिस ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गोली मारी गई है. वहीं दूसरी घटना आज सुबह की है जब 10:00 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर तनिष्क शोरूम में हुई लूटपाट की घटना में भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा करते हुए एनकाउंटर में गोली मार घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पटाखे की दुकान में अचानक हुआ धमाका और सब हो गया खाक, 5 लोगों की मौत
इस पूरी घटना में पुलिस ने घायल बदमाशों में पहला विशाल गुप्ता और दूसरा कुणाल कुमार है जो बाहरी जिले के अपराधी हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. वहीं पुलिस लगातार कानून व्यवस्था बनाने को लेकर अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराधियों को गोली मारना शुरू किया है.
इनपुट- मनीष सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!