Bihar Voter List Review: गांव-गांव जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा ले रहे डीएम तनय सुल्तानिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2826606

Bihar Voter List Review: गांव-गांव जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा ले रहे डीएम तनय सुल्तानिया

बिहार में जहां वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर विवाद और राजनीतिक विरोध जारी है, वहीं भोजपुर जिले में डीएम तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में यह काम गंभीरता से किया जा रहा है. डीएम स्वयं गांव-गांव जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर पात्र मतदाता को शामिल किया जाए.

भोजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रशासन सक्रिय
भोजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रशासन सक्रिय

Bihar Voter List Review: एक तरफ बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दल और चुनाव आयोग आमने सामने हैं, तो दूसरी तरफ बहुत गंभीरता से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. खासतौर से आरा जिले की बात करें तो वहां डीएम तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम गति पकड़ चुका है और डीए खुद गांव गांव जाकर इसका निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. जिला निर्वाचन विभाग सहित कई विभागों के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को लगाया गया है. बीएलओ और जीविका दीदियों की भी मदद ली जा रहे हैं. पूरे काम की जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में महादलित टोला में अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी और सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा, 'हर घर पहुंचे फॉर्म, हर हाथ बने सहयोगी', इस भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए. 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और 100% फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करें. साथ ही, गणना प्रपत्रों की संकलन प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें BLO ऐप पर अपलोड करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संपर्क पथ निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस पुनरीक्षण कार्य में डीएम ने कहा कि जिले के लगभग सभी इलाकों में कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसको पूरा भी कर लिया जाएगा. 

जिलाधिकारी भोजपुरी तनय सुल्तानिया ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के बाद 1 अगस्त को पुनरीक्षित वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह, आरा

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: बिहार की जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटेगी कांग्रेस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;