Bihar Politics: आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा में एलान किया कि वो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और वे खुद भी चुनाव लड़ेंगे.
Trending Photos
आरा: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरा में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा में उन्होंने एलान किया कि वो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "हां, मैं खुद भी चुनाव लड़ूंगा. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के संकल्प को लेकर मैदान में उतरूंगा."
हालांकि, चिराग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह खुद किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने कहा, "यह फैसला मेरी जनता करेगी. जब अपनों ने मुझे घर से निकाल दिया था, तब जनता ने मुझे सहारा दिया. अब मेरी सीट भी जनता ही तय करेगी." उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा घर-घर पहुंचाएं और प्रदेश के विकास की इस मुहिम में साथ दें.
चिराग ने अपने संबोधन में राजनीतिक विरोधियों पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा, "जब मेरे पिता रामविलास पासवान का निधन हुआ, तब मेरी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची गई. जिन्हें मेरे पिता की जिम्मेदारी निभानी थी, उन्होंने ही मुझे घर से निकाल दिया. लेकिन शायद वे भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं."
ये भी पढ़ें- Bihar Gold Price: पटना सर्राफा बाजार में सोना स्थिर, जानिए आज के ताजा रेट
चिराग ने यह भी कहा कि जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा, तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा. उनकी इस रैली में भारी भीड़ जुटी, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे पूरी ताकत से बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!