Arrah News: भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे ने गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
Trending Photos
Bhojpur News: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव में 3 जून की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चंदन कुमार सिंह और मो. सोनू के रूप में हुई है. घटना रतनाढ़ गांव स्थित एक अंडे की दुकान पर घटित हुई, जहां मामूली विवाद के बाद गाली-गलौज हुई, जिसके बाद यह हिंसक घटना हुई. चंदन कुमार सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि मो. सोनू की मृत्यु गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान हुई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना से मृतकों के परिवार में शोक की लहर है. मंगलवार देर रात हुई इस घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है.
सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है. मृतकों में गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 36 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह और कल्लू मियां का 22 वर्षीय पुत्र मो. सोनू बताया जा रहा है. इसमें मृतक, चंदन कुमार सिंह बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतनाढ़ गांव स्थित अंडा के दुकान पर मो.सोनू एवं गांव के हीं कुछ लोगों के बीच मामूली विवाद को लेकर लेकर गाली-गलौज हुआ था. उसके बाद हथियारबंद अपराधियों द्वारा चंदन कुमार सिंह और मो. सोनू को गोली मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद चंदन कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मो.सोनू ने इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:11 जून को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कर सकते हैं बड़ा फैसला, जानिए क्या?
हालांकि, हथियारबंद अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या क्यों की. इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, दूसरी तरफ मृतक चंदन कुमार सिंह के परिजनों द्वारा रत्नाढ़ गांव निवासी कल्लू मियां, उसके बेटे आफताब, इस्तेयाक और प्रशांत महतो पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट: मनीष सिंह
यह भी पढ़ें:पत्नी का था प्रेम राज से अवैध संबंध, पति ने प्रेमी के 6 साल के बच्चे को मार डाला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!