आरा सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में लगी आग, समय रहते बड़ी घटना टली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2763560

आरा सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में लगी आग, समय रहते बड़ी घटना टली

Bihar News: आरा सदर अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में शनिवार को शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

आरा सदर अस्पताल
आरा सदर अस्पताल

आरा: आरा के सदर सदर अस्पताल में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अस्पताल के एस एन सी यू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. घटना के समय वार्ड में कई नवजात शिशु भर्ती थे, लेकिन समय रहते सदर अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टरों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. आज आरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अचानक फायर अलार्म बजने लगा. अलार्म की आवाज सुनते ही अस्पताल के गार्ड, डॉक्टर और अन्य स्टाफ फौरन मौके पर पहुंचे. सभी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया.

आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों में दहशत फैल गई और लोग अपने बच्चों को लेकर भागते नजर आए. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल आरा के उपाधीक्षक फौरन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया गया है. हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा. उपाधीक्षक ने तकनीकी टीम को तुरंत इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर की NO ENTRY, बिहार के हर गांव में जाने की दी चुनौती

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आरा सदर अस्पताल में अगलगी की घटना सामने आई हो. कुछ माह पूर्व एसेंशियल वार्ड में भी इसी प्रकार की आग लगी थी, जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक इमरजेंसी गेट का निर्माण कराया था. इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में भर्ती नवजातों को सुरक्षित बाहर निकालना था. इसके बावजूद एसएनसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में सुरक्षा मानकों में लापरवाही सामने आना गंभीर चिंता का विषय बन गया है. घटना के बाद एसएनसीयू में भर्ती नवजात शिशुओं के परिजनों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल है.

इनपुट- मनीष कुमार सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;