Arrah News: आरा में बारात जाने से करीब 4 घंटे पहले दूल्हे ने सुसाइड कर लिया. इस घटना से घर में मातम पसर गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव की है.
Trending Photos
Bhojpur News: भोजपुर जिले के आरा शहर से नजदीक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव बारात जाने के पहले दुल्हें ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी स्व. भुनेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार था. वह पटना जिले के दीघा में कंस्ट्रक्शन लाइन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. इधर, मृतक के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि 2 जून को तिलक था. बुधवार को बिहिया थाना क्षेत्र के फिनंगी गांव उसका बारात जाने वाला था. सभी लोग उसके बारात ले जाने की तैयारी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसी बीच वह घर से बिना कुछ कहे गांव में स्थित बगीचे में चला गया. उसके पीछे एक लड़का भी गया था, जो छुपकर उसे देख रहा था. बगीचे में जाने के बाद वह आम के पेड़ में गमछा बांध गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. तभी उक्त बच्चा दौड़कर उसके घर पर आया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें:बिहार रेजिमेंट के 547 अग्निवीरों का 5 बैच सेना में शामिल, दानापुर में दिलाई गई शपथ
मृतक के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने देख उसे घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा का शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले गए. घर में जहां लोग उसकी शादी की खुशियां मना रहे थे. उसकी बारात जाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ उसकी मौत की खबर मिलते ही घर के शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. उसके सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई. इस घटना ने इलाके में गम का माहौल कायम कर दिया है.
रिपोर्ट: मनीष सिंह
यह भी पढ़ें:रात के अंधेरे में प्रेम में लीन थे प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने पकड़ा और फिर क्या हुआ..
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!