'डकैती डाल दोगे, लेकिन...' तनिष्क शोरूम को लूटने वाले क्रिमिनल्स एनकाउंटर में घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2676122

'डकैती डाल दोगे, लेकिन...' तनिष्क शोरूम को लूटने वाले क्रिमिनल्स एनकाउंटर में घायल

Bihar Crime News: तनिष्क सोना लूट कांड में भाग रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने मारी गोली .दोनों अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार. भोजपुर जिले के बड़हरा थाने इलाके से हुई गिरफ्तारी. घायल बदमाश छपरा के डोरीगंज की तरफ भागने की  फिराक में थे. पुलिस ने दो झोला लूटे गए गहने को बरामद किया. बाकी चार की संख्या में रहे बदमाश भागने में रहे.

बिहार की खबरें
बिहार की खबरें

Bhojpur News: भोजपुर जिले में 10 मार्च, 2025 दिन सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने तनिष्क शोरूम को लूट लिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट गए जेवरातों के साथ भाग रहे दो बदमाशों को पीछा कर एनकाउंटर किया है. जिसमें दोनों बदमाशों का इलाज पुलिस ने बड़हरा थाना में करवाया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए ले गई है. 

वहीं, इस लूटपाट की घटना के बाद भाग रहे 6 की संख्या में बदमाशों में चार बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं, दो की गिरफ्तारी गोली लगने के बाद हो पाई है. दोनों घायल बदमाश पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि कुल कितने की लूट हुई है. 

माना यह जा रहा है कि लगभग 2 करोड़ के गानों की लूट हुई है. पुलिस ने इन दोनों के पास से तीन झूले में लूट गए गहनों को बरामद भी किया है. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज ने कहा है कि अभी पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि सोमवार की सुबह-सुबह नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में 6 से 7 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया और लगभग दो करोड़ के सोने के गहने लूटकर फरार हो गए थे. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकएसआई टीम का गठन किया और छानबीन में जुट गई. घटना के लगभग 1 घंटे बाद बड़हरा थाने में नाकाबंदी की गई. यहां पर दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में काफी तेजी से युवक आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का बच्चे के साथ वीडियो वायरल

वहीं, पुलिस ने भागते हुए दो बदमाशों को एनकाउंटर में घायल कर दिया. जिसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बदमाश को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है. दोनों घायल बदमाशों में एक विशाल गुप्ता जो दिघवारा का रहने वाला बताया गया है जबकि दूसरा कुणाल कुमार जो सोनपुर का रहने वाला बताया गया है.

इनपुट: मनीष कुमार सिंह

यह भी पढ़ें:'व्हाइट बा समीज जिन करी काली...', कार में मस्त हो गईं काजल राघवानी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;