'यह हत्या नहीं, नरसंहार है', पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से किया मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2730170

'यह हत्या नहीं, नरसंहार है', पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से किया मुलाकात

Purnia MP Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. पप्पू यादव ने कहा कि यह हत्या नहीं, नरसंहार है. हम सरकार और प्रशासन से इस घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग करते हैं.

पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से किया मुलाकात
पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से किया मुलाकात

Bhojpur News: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भोजपुर जिला के अगियांव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव गए, जहां वार्ड नं-02 में 20 अप्रैल 2025 की रात एक ही परिवार के तीन नौजवान-लवकुश यादव, राहुल यादव और अप्पू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दिए. जबकि, पंकज कुशवाहा, आर्यन यादव और लव यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिए गए हैं. 

उन्होंने कहा कि उनका इलाज अभी पटना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. हमने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. साथ ही व्यक्तिगत रूप से सभी मृतकों और घायलों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. हमने उनकी बहन की शादी के समय मदद का भरोसा भी दिलाया.

पप्पू यादव ने कहा कि यह हत्या नहीं, नरसंहार है. हम सरकार और प्रशासन से इस घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग करते हैं. साथ ही इस पूरे मामले में स्थानीय थानेदार और डीएसपी की भूमिका भी संदिग्ध है, उनके फोन कॉल की जांच हो. बीजेपी नेताओं से अपराधियों की मिलीभगत को भी उजागर किया जाए. 

यह भी पढ़ें:धूप में भूखे-प्यासे बिलखते रहे बच्चे, अधिकारी मंच पर कर रहे थे डब्बा बंद नाश्ता

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए. अपराधियों का कोई जात नहीं होता, उन्हें सिर्फ अपराधी माना जाए. नरसहांर पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान है. हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए, पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. दोषियों की संपत्ति को तत्काल कुर्क किया जाए. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे इस संघर्ष को हर स्तर पर जारी रखेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

यह भी पढ़ें:बीपीएससी मुख्य परीक्षा आज से पटना के 32 केंद्रों पर शुरू, 2,035 पदों पर होगी भर्ती

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;