Sandesh Assembly Seat Profile: भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट, अपनी भौगोलिक स्थिति और सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों के लिए जानी जाती है. सोन नदी और बालू खनन इस क्षेत्र की पहचान है.
Trending Photos
Sandesh Assembly Constituency: भोजपुर जिले में संदेश विधानसभा क्षेत्र स्थित है. यह आरा लोकसभा सीट का एक हिस्सा है. इस क्षेत्र की भूमि अत्यंत उपजाऊ है, जिससे कृषि यहां की मुख्य आजीविका है. संदेश के निकटवर्ती शहरों में जिला मुख्यालय आरा और राजधानी पटना शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में संदेश प्रखंड के अलावा, उदवंतनगर प्रखंड और कोईलवर प्रखंड के 10 ग्राम पंचायत शामिल हैं.
संदेश विधानसभा का जातीय समीकरण
संदेश विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,22,865 मतदाता हैं. इस क्षेत्र का जातीय समीकरण काफी अहम माना जाता है. 7 फीसदी के करीब अनुसूचित जाति, 3.4 फीसदी के करीब अनुसूचित जनजाति, 12.5 फीसदी के करीब मुस्लिम, 07.4 फीसदी के करीब यादव, 24.6 फीसदी के करीब भूमिहार, 7.5 फीसदी के करीब महतो, 4.3 फीसदी के करीब पासवान, 3.7 फीसदी सहनी, 02.7, 11.3 फीसदी ब्राह्मण हैं.
यह भी पढ़ें: जीते हुए विधायक को हो गई थी सजा, फिर हुआ उपचुनाव, कुछ ऐसा है अगिआंव का सियासी इतिहास
साल 2020 चुनाव परिणाम
संदेश विधानसभा सीट पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार किरण देवी लोहिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विजेंद्र यादव को हराकर जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ चुनावों के परिणामों पर गौर करें तो जदयू, बीजेपी और राजद के बीच यहां कड़ी टक्कर देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: जब सुदामा बने लोकसभा सांसद, तब हुआ था तरारी में उपचुनाव और फिर दिखा बीजेपी का दबदबा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!