Bhojpur News: आरा से भागकर राजकोट चली गईं दो लड़कियां, शादी रचाकर चली गईं दिल्ली फिर ऐसे पहुंची घर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2817170

Bhojpur News: आरा से भागकर राजकोट चली गईं दो लड़कियां, शादी रचाकर चली गईं दिल्ली फिर ऐसे पहुंची घर

Bihar News: भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरा की दो नाबालिग लड़कियों ने आपस में शादी कर लिया. जिनमें से एक की उम्र 18 साल और दूसरी की 14 साल है.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Bhojpur News: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना के रागुटोला की रहने वाली 14 साल की एक नाबालिग ने पड़ोस की 18 साल की युवती संग घर से भागकर राजकोट के एक मंदिर में शादी रचा ली. अब ये दोनों पूरी जिंदगी एक साथ रहना चाहते हैं पर दोनों के परिवार ने उनके रिश्ते को नकार दिया है. दोनों लड़कियों को आरा के बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से दोनों के बीच आक​र्षण शुरू हुआ. दोनों के परिजन को इसकी भनक तक नहीं लगी और एक दिन दोनों घर से भागकर राजकोट पहुंच गईं और वहां के एक मंदिर में शादी भी कर ली.

राजकोट में शादी रचाकर दोनों दिल्ली पहुंचीं. एक 18 साल वाली लड़की पहले भी 2 साल तक दिल्ली में रह चुकी थी. जब वह अपनी बहन के दोस्त के यहां पहुंची तो वहां से घरवालों को पूरे वाकये का पता चल गया. दिल्ली से परिजन पकड़कर दोनों को आरा वापस ले गए और नगर थाना को सौंप दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के परिवारों के बीच में तनाव काफी गहरा गया था. 

यह भी पढ़ें:अब पेड़ खुद बताएंगे अपनी कहानी! देंगे डिजिटल जानकारी, जानें QR कोड का कनेक्शन

नगर थाना ने दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के बाद भोजपुर जिले के बाल संरक्षण ईकाई को सौंप दिया है. हालांकि दोनों के परिजनों ने बताया कि दोनों साथ में जीवन जीना चाहती हैं पर लोक-लाज के कारण इस बेमेल शादी का विरोध कर रहे हैं. नाबालिग की मां ने बताया कि दूसरी लड़की नशेड़ी है और गंदे-गंदे लत से घिरी हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना किया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह, आरा

यह भी पढ़ें:Vande Bharat: पटना से गोरखपुर तक किस स्टेशन का कितना किराया, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;