Bihar News: आसरी बेगम ने कहा कि हम कैसे जाए पाकिस्तान? मेरा परिवार यहां है मेरे पति यहां है, मेरा देश यही है फिर हम वहां कैसे जाय? अब ये बड़ी मुश्किल है भारत सरकार के लिए की आसरी बेगम को कैसे पाकिस्तान भेजे?
Trending Photos
Bhojpur District: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को भारत से पाकिस्तान जाने का कड़ा निर्देश दिया है. पाकिस्तान से आ कर लंबे समय से देश के बिहार राज्य के भोजपुर जिला मे रहने वाली दो महिलाओं की जानकारी सामने आई है. बिहार के भोजपुर जिले में भी पाकिस्तान की दो महिला नागरिक वीजा पर वर्षों से भोजपुर में रह रहीं हैं. भोजपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद के रानीसागर गांव में आलमगीर कुरैशी की पत्नी आसरी बेगम है. आसरी बेगम एक ऐसी महिला है जिनका मायके पाकिस्तान में है और ससुराल हिंदुस्तान में है.
पाकिस्तानी महिला आसरी बेगम ने बताया कि महिला की उनकी शादी 1989 में हिंदुस्तान में ही हुई थी, लेकिन वीजा नहीं रहने के वजह से उसी समय वापस पाकिस्तान जाना पड़ा था. बाद में 1995 में जब वीजा लगा तो वो भारत आई उसी समय से वीजा आगे बढ़ते जाता है और वो यहां रहती है. आसरी बेगम ने बताया कि जब से दोनो देशों के बीच तनाव बढ़ा है, उसी समय से हमलोग बहुत परेशानी में है. घर का माहौल ही खराब हो गया है कोई अच्छे से खाना भी नहीं का रहा है.
पाकिस्तानी महिला के पति आलमगीर कुरैशी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव ने बाद घर मे भी एक अलग तनाव बन गया है. आसपास के लोग वर्षों से साथ हंसी-खुसी रहते आये है, लेकिन जब से सरकार पाकिस्तान जाने के आदेश दी है तब से आसपास के लोग भी हमलोगों को संदेह की नजरों से देख रहे हैं. आज दरवाजे पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आ जाता है तो हमलोग डर जा रहे है. आसपास के पड़ोसी अपने-अपने दरवाजे पर बाहर आ कर देखने लगते है कि अब क्या सही में आसरी बेगम को पाकिस्तान जाना होगा?
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Old Song: 'कबाड़ी वाला आशिक', जैसे पहुंचा घर के बाहर मांगने लगा चुम्मा!
इस मामले में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने कहा कि भोजपुर जिले के शाहपुर में आसरी बेगम और भोजपुर जिले के कोईलवर में आसमां नामक दो पाकिस्तानी महिलाएं यहां रह रही हैं. आसरी बेगम का वर्ष 2032 और आसमां का वर्ष 2027 तक का वीजा है. कोईलवर निवासी वसीर अहमद के पुत्र आमिर ने पाकिस्तान की कराची निवासी आंसमा से अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के कराची में निकाह किया था. फिलहाल वो कोइलवर में रहती है उनका वीजा 2032 तक है. अब देखना ये अहम होगा कि इन महिलाओं को भारत छोड़ना होगा या भारत सरकार इन्हें भारत में रहने देगी.
रिपोर्ट: मनीष सिंह
यह भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी की ढोड़ी पर बनेगा भोजपुरी गाना, चालीसा बन चुकी है पहले
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!