ढाका में चला खेसारी लाल यादव पर पत्थर, सुपरस्टार बोले- 'कौन मेरा दुश्मन आया रे'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2711444

ढाका में चला खेसारी लाल यादव पर पत्थर, सुपरस्टार बोले- 'कौन मेरा दुश्मन आया रे'

Khesari Lal Yadav News: खेसारी लाल यादव पर बिहार के ढाका में पत्थर से हमला हुआ है. भोजपुरी स्टार यहां पर स्टेज प्रोग्राम करने आए थे. इस दौरान भीड़ में से किसी ने खेसारी लाल पर पत्थर चला दिया.

खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

Bhojpuri Cinema Superstar Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार और ट्रेंडिंग स्टार के साथ हिट मशीन का तमगा पाने वाले खेसारी लाल यादव को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव पर ढाका में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान किसी ने पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि, खेसारी लाल यादव को चोट नहीं लगी है. वह इस पत्थर से बच गए. पत्थर उनको नहीं लगा. पत्थर स्टेज पर चलाया गया था, जब खेसारी लाल यादव प्रोग्राम कर रहे थे.

दरअसल, यह पूरी घटना बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में घटी. जब खेसारी लाल यादव यहां पर एक स्टेज प्रोग्राम को करने आए थे. प्रोग्राम के दौरान भीड़ बेकाबू होने लगी और इस दौरान भीड़ में से किसी ने खेसारी लाल यादव पर पत्थर चला दिया. इसके बाद खेसारी लाल यादव ने स्टेज से ही कहा कि कौन मेरा दुश्मन आया है रे?

स्टेज प्रोग्राम के दौरान खेसारी लाल यादव ने मंच से कहा कि मेरे लिए हेलमेट की व्यवस्था करवा दीजिए, उसे पहनकर ही प्रोग्राम कर पाऊंगा. पता नहीं कौन कहां से पत्थर चला दे. इसके बाद शो करने वाले शख्स मंच से कहते हैं कि शांति से देखिए, नहीं तो फिर चले जाइए. उपद्रव मत करिए. बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान भीड़ ने वहां रखी कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया कुर्सियों को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:'मुझे कुछ हुआ तो सबसे पहले पवन सिंह...', पत्नी ज्योति ने किया विस्फोटक दावा

बता दें कि खेसारी लाल यादव 8 अप्रैल, 2025 मंगलवार की रात बिहार के ढाका में एक स्टेज प्रोग्राम करने गए थे. वहां पर भोजपुरी सुपरस्टार ने लोगों  का खूब मनोरंजन किया. खेसारी लाल यादव को देखने भारी संख्या में भीड़ आई थी. ट्रेंडिंग स्टार को देखने के लिए फैन्स बेकाबू हो रहे थे.

यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह पागल हुई बेतिया के लड़के के लिए! प्रेमी की उम्र 16 साल, खुद बताई स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;