Buxar News: उफान पर गंगा! खतरे के निशान से मात्र 4 मीटर नीचे, बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की चिंता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2837804

Buxar News: उफान पर गंगा! खतरे के निशान से मात्र 4 मीटर नीचे, बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की चिंता

Buxar News: बक्सर में लगातार बढ़ रहे गंगा नदी के जलस्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि वहां खतरे के निशान से मात्र 4 मीटर नीचे गंगा बह रही है.

बक्सर में उफान पर गंगा
बक्सर में उफान पर गंगा

Buxar News: बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. गंगा का पानी अब खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभी गंगा नदी का जलस्तर लगभग 56.32 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि खतरे के निशान से महज चार मीटर नीचे है. यह स्थिति न केवल गंगा नदी के लिए चिंताजनक है, बल्कि जिले की सहायक नदियों के लिए भी खतरे का संकेत बन चुकी है. सहायक नदियां भी उफान पर हैं, जिससे जिले के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका और भी अधिक बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 4 गोलियां

यह वजह है कि गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन अब एक्टिव मोड में आ चुका है और संभावित बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव दलों की तैनाती, निचले इलाकों की निगरानी, और बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की पहचान जैसे कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में, बक्सर के जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह स्वयं हालात का जायजा लेने के लिए गंगा घाटों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने गंगा नदी के किनारे स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 

डीएम ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, राहत शिविरों की तैयारी सुनिश्चित करने, और सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से आम जनता को भी सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर उच्च स्थानों पर जाने की अपील की गई है. जिले के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एलर्ट जारी किया गया है, और आपदा प्रबंधन टीमों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

इनपुट- अजय कुमार राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;