Anant Singh Meeting With Nitish Kumar: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जेल से बाहर आने के दो दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात 15 मिनट चली और राजनीतिक हलकों में इसे मोकामा सीट से जेडीयू टिकट की दावेदारी से जोड़ा जा रहा है.
Trending Photos
Bihar Politics: पटना में शनिवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम आवास में यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली. जेल से रिहा होने के बाद यह उनकी मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात थी. बाहर निकलते समय उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और सीधे घर चले गए. राजनीतिक गलियारों में यह मुलाकात मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर उनकी दावेदारी से जोड़कर देखी जा रही है.
बेऊर जेल से बाहर आने के दो दिन बाद ही अनंत सिंह ने सीएम आवास का रुख किया. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे आगामी चुनाव मोकामा से जेडीयू के टिकट पर लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया था कि अगर पार्टी उन्हें तेजस्वी यादव के खिलाफ उतारती है, तो वे उनकी जमानत जब्त करवा देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 2025 के चुनाव में आरजेडी 15 सीटों तक सिमट जाएगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
अनंत सिंह को हाल ही में पटना हाईकोर्ट से चर्चित पंचमहला गोलीकांड मामले में जमानत मिली है. 22 जनवरी को हुए इस विवाद में आरोप है कि सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर का ताला लगाया था, जिसके बाद मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी. नौरंगा गांव में दोनों पक्ष आमने-सामने आए और गोलीबारी हुई. 23 जनवरी को मुकेश के घर पर दोबारा फायरिंग हुई. इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ दो केस दर्ज हुए थे. उन्होंने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था और बाद में बेऊर जेल भेजे गए.
2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर मोकामा से विधायक बने थे. लेकिन आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सदस्यता चली गई. मोकामा उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी प्रत्याशी के रूप में विजयी हुईं. इस बार अनंत सिंह का कहना है कि वे जेडीयू से मैदान में उतरेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मोकामा से जेडीयू टिकट की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी है और उनसे आशीर्वाद भी लिया है.
उसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. मांझी इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन गए थे. राजभवन से लौटकर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुलाकात की. हाल ही में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मांझी के आवास पर पहुंचे थे, जिससे राजनीतिक चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
इनपुट- रजनीश
ये भी पढ़ें- सुपौल में अपराधियों का तांडव, सरपंच के बेटे को दिनदहाड़े सिर में मारी गोली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!