Patna Crime News: राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला होने की खबर सामने आई है. पालीगंज के सिगरी थाना क्षेत्र में सामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें बीएमपी का एक जवान जयनंदन उर्फ साधु (42 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हुआ है.
Trending Photos
Attack On Bihar Police: लोगों पर जब कोई खतरा आता है तो वह सबसे पहले पुलिस के पास जाता है. अब जरा सोचिए, कि पुलिस पर ही खतरा मंडराने लगे तो क्या होगा? जिस खाकी का निर्माण ही लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के लिए हुआ हो, जब उसकी जान पर बन आए तो क्या होगा? शायद यही जंगलराज होगा. बिहार में इन दिनों जंगलराज पार्ट-2 देखने को मिल रहा है. अररिया, मुंगेर, मधुबनी, भागलपुर, नवादा, समस्तीपुर और पटना... शहर दर शहर गिनते जाइए, ये वो शहर हैं जहां अपराधियों के आगे खाकी बेबस नजर आई. इनमें से कई जगहों पर एक नहीं बल्कि कई बार पुलिसवालों की पिटाई हुई है.
अब यह शासन-प्रशासन की नाकामी है या कोई बड़ी साजिश, बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रदेश में एकाएक पुलिस पर हमले बढ़ गए. 'सुशासनबाबू' के बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं गुरेज कर रहे हैं. इन घटनाओं से पुलिस के ऊपर से जनता का भरोसा उठता जा रहा है और नीतीश कुमार की छवि को भी डेंट लग रहा है. राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला होने की खबर सामने आई है. राजधानी के पालीगंज के सिगरी थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिसवालों को हवाई फायरिंग करके अपनी जान बचानी पड़ी. इसके बावजूद एक सिपाही घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- बांका में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाना घेराव
जानकारी के मुताबिक, सिगरी थाना क्षेत्र स्थित सिगरी के करहरा ढ़िबरा गांव में झूमटा के दौरान कीचड़ पड़ाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में पुलिस का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस को आत्मरक्षा के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि होली के दूसरे दिन रविवार (16 मार्च) की शाम गांव के युवकों ने झूमटा निकाला था. इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन भी वहां से गुजरी. कुछ युवकों ने पुलिस वैन में बैठे जवानों पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया. जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन युवक नहीं माने. पुलिस के जवानों को गुस्सा आ गया और झूमटा में शामिल युवकों को खदेड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर की बौछार कर दी.
ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिस पर फिर से हमला, मटका फोड़ विवाद सुलझाने गई पुलिस पर बरसाए ईंट पत्थर
इसमें बीएमपी का एक जवान जयनंदन उर्फ साधु (42 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने घायल जवान को एचएमसीएच चिकसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर वीडियो भी बनाया गया है, जिसके आधार पर पत्थरबाजी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!