Patna Crime: SSC क्वालीफाई कर चुकी थी दरोगा की बहन संजना, होनहार बेटी के साथ इस जघन्य वारदात से परिवार सन्न
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2760617

Patna Crime: SSC क्वालीफाई कर चुकी थी दरोगा की बहन संजना, होनहार बेटी के साथ इस जघन्य वारदात से परिवार सन्न

Patna Crime: ताज्जुब की बात यह है कि दिनदहाड़े पटना के एसकेपुरी थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में संजना को धारदार हथियार से मार दिया जाता है और शव को जला भी दिया जाता है, लेकिन आसपड़ोस में किसी को कानोंकान खबर नहीं लगती.

Patna Crime: SSC क्वालीफाई कर चुकी थी दरोगा की बहन संजना, होनहार बेटी के साथ इस जघन्य वारदात से परिवार सन्न
Patna Crime: SSC क्वालीफाई कर चुकी थी दरोगा की बहन संजना, होनहार बेटी के साथ इस जघन्य वारदात से परिवार सन्न

Patna Crime News: पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में एक फ्लैट में एक युवती संजना की नृशन्स हत्या से परिवार के साथ साथ आसपास के लोग भी सन्न रह गए हैं. युवती का परिवार मुजफ्फरपुर के सबहा गाँव का रहने वाला है. युवती की पहचान मिथिलेश सिंह की 27 वर्षीय बेटी संजना सिंह के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद परिवारवाले पटना पहुंच गए हैं. मृतका संजना के भाई गौरव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सबसे पहले छोटा भाई प्रशिक्षु दारोगा सौरव वहां पहुंचा. उसके बाद गांव से मम्मी-पापा भी आनंदपुरी पहुंचे हैं. युवती के बारे में कहा जा रहा है कि वह पढ़ने में बहुत ही होशियार थी और हाल ही में SSC की थी. फिलहाल वह किसी फाइनेंस कंपनी में काम कर रही थी. घरवालों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर संजना के साथ इस तरह की वारदात आखिर हुई तो क्यों हुई? हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात के समय से पहले एक व्यक्ति को फ्लैट में जाते और कुछ देर बाद निकलते देखा गया है.

READ ALSO: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को तुम-तड़ांग किया तो तिलमिला उठे संजय झा

6 माह से किराये पर रह रही थी युवती

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के मनोरमा अपार्टमेंट के पीछे गली नंबर 3 में गुरुवार की रात प्रशिक्षु दरोगा की बहन एवं कंपटीशन की तैयारी कर रही युवती संजन की निर्मम हत्या कर दी गई. आशंका है कि हत्या से पहले युवती के साथ कुछ गलत करने की कोशिश की गई और जब वह न मानी तो फिर धारदार हथियार से वार किया गया और फिर एलपीजी सिलेंडर का पाइप मुंह में डालकर आग लगा दी गई. युवती 6 महीने से यहां किराए के घर में रह रही थी. संजना का भाई सौरभ सिंह प्रशिक्षु दरोगा है और वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहा है. युवती तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. 

घटना को लेकर कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं.

1. दिन में इतनी बड़ी वारदात हो गई और आस पड़ोस के लोगों को कुछ पता नहीं चला?
2. युवती के साथ कुछ भी गलत हुआ, हमला हुआ, उसे जान से मार दिया गया. वह चीखी होगी तो अगल बगल में रहने वाले कैसे नहीं सुन पाए?
3. सीसीटीवी फुटेज में जो शातिर बदमाश आते और जाते दिख रहा है, क्या वह पहले भी युवती के फ्लैट पर आता दिखा था?
4. क्या युवती को खुद के लिए किसी अनहोनी की आशंका थी, क्या उसने इस बारे में घरवालों को कभी कुछ बताया था?
5. हत्यारे ने युवती को जला दिया तो किसी ने धुआं निकलते नहीं देखा?

READ ALSO: दारोगा की बहन को पहले मारा चाकू...फिर मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डाल लगा दी आग

घरवाले मौका ए वारदात पर पहुंचे तो क्या देखा

मुजफ्फरपुर के सकरा थाने की ओर से युवती के भाई को इस बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद घरवाले मौका ए वारदात पर पहुंचे. रूम के फर्श पर संजना का शव पड़ा हुआ था. बहन के गर्दन पर धारदार हथियार से कई जगह वार किया गया था. गैस सिलेंडर के पाइप से उसके शरीर को जला दिया गया था. 

सूरज कुमार पर वारदात को अंजाम देने का आरोप

मृतका के भाई प्रशिक्षु दरोगा सौरभ ने एसके पूरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सौरभ के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, वह सूरज कुमार है. सौरभ ने दावा किया है कि उसी ने बहन संजना की निर्मम हत्या की है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

READ ALSO: पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में कोहराम

पटना से प्रकाश सिन्हा की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;