राम नवमी हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री, कहा- अपराधी को मिलेगा उसी की भाषा में जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2762396

राम नवमी हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री, कहा- अपराधी को मिलेगा उसी की भाषा में जवाब

मुजफ्फरपुर के पताही गांव में समाजसेवी संजय चौधरी की हत्या के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. परिजनों और ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की.

मुजफ्फरपुर में दोहरी हत्या से सनसनी
मुजफ्फरपुर में दोहरी हत्या से सनसनी

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष ललिता देवी के बेटे और समाजसेवी संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक के चचेरे भाई टुनटुन चौधरी की भी डेढ़ महीने पहले गोली मारकर हत्या की गई थी.

सिर्फ डेढ़ महीने के अंतराल में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश है. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों घटनाएं पुलिस की लापरवाही का नतीजा हैं. उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद दूसरी हत्या को रोका जा सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पताही पहुंचे. उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार अपराध के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं. लोगों ने उपमुख्यमंत्री के सामने ही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है और अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की समीक्षा की जा रही है और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के एसपी के साथ बैठक कर जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध पर काबू पाने के लिए कठोर और समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- मोदी के स्पेशल-7, जो दुनिया को बताएंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' का शौर्य

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;