Gopal Khemka Murder Case: बिहार के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पुलिस लगातार एक्शन में है. इस बीच सूत्रों से पता चला है कि गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी आशोक साव नाम के शख्स ने दी थी.
Trending Photos
Gopal Khemka Murder: कल तक गोपाल खेमका मर्डर में पुलिस खाली हाथ थी, लेकिन देर शाम उमेश की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार सुबह विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर कर दिया गया. थोड़ी ही देर बाद खबर आ रही है कि पुलिस ने अशोक साव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अशोक साव ने ही गोपाल खेमका के मर्डर की सुपारी दी थी और इसके लिए उसने 10 लाख रुपये में किलर को हायर किया था. माना जा रहा है कि अशोक साव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में पूरा सच सामने लाने के बेहद करीब है.
सूत्र बताते हैं कि अशोक साव पर पुलिस का शक पहले से था, लेकिन वह पुख्ता सबूत इकट्ठा कर रही थी. उसके पल पल की लोकेशन पर पुलिस की नजर थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि अशोक साव ने ही गोपाल खेमका के मर्डर की साजिश रची थी. इस मर्डर को अंजाम देने के लिए अशोक साव ने 10 लाख रुपये में कांट्रैक्ट किलर को हायर किया था. एक लाख रुपये का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था.
एक दिन पहले पुलिस की पकड़ में आ चुके उमेश यादव के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये कैश बरामद किया. बताया जा रहा है कि विकास उर्फ राजा ने उमेश को हथियार मुहैया करवाया था, जिसे मंगलवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.
पुलिस की जांच में यह निकलकर सामने आया है कि हत्या के बाद उमेश यादव सीधे अशोक साव के फ्लैट पर जाकर रुका था. मंगलवार शाम 5 बजे डीजीपी, बिहार इस मामले में बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले की एक एक कड़ी खोलने वाली है.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने युवा आयोग बनाने का वादा किया, नीतीश कुमार ने बनाकर दिखा दिया
बिहार पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे व्यावसायिक रंजिश हो सकती है और इसी वजह से अशोक साव ने गोपाल खेमका को रास्ते से हटाने की सोची. अशोक साव से पहले 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: 'नर्क में जाकर राज करेगा', जदयू MLC नीरज कुमार ने किसके लिए कही ये बात?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!