Patna News: 14 जगह छापेमारी, 8 संदिग्ध हिरासत में, देखें गोपाल खेमका मर्डर केस में अबतक क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829194

Patna News: 14 जगह छापेमारी, 8 संदिग्ध हिरासत में, देखें गोपाल खेमका मर्डर केस में अबतक क्या हुआ?

Gopal Khemka Murder Case: शूटर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बेऊर जेल सहित करीब 14 ठिकानों पर छापा मारा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

गोपाल खेमका हत्याकांड
गोपाल खेमका हत्याकांड

Gopal Khemka Murder Case: बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है. पुलिस इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को इस हत्याकांड में बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा के शामिल होने का शक है. इस आधार पर ही पुलिस ने बेउर जेल में छापा मारा. जेल में छापेमारी के दौरान वार्ड से मोबाइल बरामद होने से हड़कंप मच गया. इसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत तीन कक्षपालों को निलंबित कर दिया. साथ ही उपाधीक्षक और सहायक अधीक्षक के अलावा दफा प्रभारी को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में अबतक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और करीब 15 अन्य व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है. हालांकि, अभी तक इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड और शूटर को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही है.

पुलिस के अनुसार, अभी तक इस हत्याकांड में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस घटनास्थल के आस-पास के इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और उसे जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. पटना के रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने दावा किया कि पुलिस को हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं रविवार (06 जुलाई) को गोपाल खेमका का गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें- मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बैन, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

बता दें कि गोपाल खेमका की शुक्रवार (04 जुलाई) की देर रात को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पटना के रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाए हुए बैठा था, जैसे ही गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से नीचे उतरे बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद शूटर एक स्कूटी से भाग निकला. ऐसा लगता है कि शूटर को शायद इस बात की जानकारी थी कि गोपाल खेमका कितने बजे अपने घर पर आते हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;