Gopal Khemka Murder: जांच काफी आगे बढ़ी है, जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे, बिहार के DGP ने जताई उम्मीद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829642

Gopal Khemka Murder: जांच काफी आगे बढ़ी है, जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे, बिहार के DGP ने जताई उम्मीद

Gopal Khemka Murder: बिहार के प्रसिद्ध उद्यमी गोपाल खेमका के मर्डर को आज 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. पुलिस पटना से लेकर सोनपुर तक छापेमारी कर रही है. उम्मीद है जल्द ही खेमका के कातिलों तक पुलिस के हाथ पहुंचेंगे. 

Gopal Khemka Murder: जांच काफी आगे बढ़ी है, जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे, बिहार के DGP ने जताई उम्मीद
Gopal Khemka Murder: जांच काफी आगे बढ़ी है, जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे, बिहार के DGP ने जताई उम्मीद

पटना: पटना पुलिस के लिए उद्यमी गोपाल खेमका मर्डर का खुलासा करना चुनौती साबित हो रही है. हालांकि बिहार के DGP विनय कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जांच काफी आगे बढ़ी है और जल्द ही हम नतीजे तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी कारगर ढंग से सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही निर्णय तक पहुंच पाएंगे. कल भी काफी देर तक अनुसंधान की समीक्षा की गई है.

READ ALSO: Gopal Khemka: अंतिम संस्कार में क्या करने पहुंचा था रोशन? पुलिस ने लिया हिरासत में

उन्होंने कहा कि जांच में काफी प्रगति हुई है, लेकिन अभी यह साझा नहीं किया जा सकता है. जल्द ही इस कांड का खुलासा होगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. डीजीपी ने जानकारी दी कि करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

उनकी सुरक्षा क्यों हटाई गई? DGP विनय कुमार ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है. क्या उन्होंने सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया था? मुख्यालय स्तर पर क्या पत्राचार हुई? सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

READ ALSO: गोपाल खेमका के बाद अब स्कूल संचालक की बीच रोड पर गोली मारकर हत्या, कहां है कानून?

डीजीपी ने कहा, मैं मानता हूं कि पुलिस लेट पहुंची लेकिन पुलिस को जानकारी देर से मिली थी. अस्पताल में पुलिस तुरंत पहुंच गई थी. पहली प्राथमिकता यह थी कि उनका इलाज कराया जाए.

बता दें कि शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोपाल खेमका का मर्डर कर दिया था, जब वे पटना के बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे. उनके घर के पास ही उनको गोली मारी गई थी. इस हत्याकांड से पूरा बिहार दहल गया था और पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;