Purnea Crime News: पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन के शक में पीट-पीटकर जिंदा जलाने की दर्दनाक घटना सामने आई है. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. अंधविश्वास और सामाजिक विघटन ने एक बार फिर राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
Purnea Genocide: पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां एक तरह से नरसंहार को अंजाम दिया गया है. घटना के पीछे झाड़फूंक और टोटके को वजह बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव के 250 लोगों ने पूरे परिवार को घेर लिया था और एक के बाद एक पांच लोगों को पहले तो पीटा और फिर जिंदा जला दिया गया. इस घटना से डरकर परिवार का एकमात्र वारिस ललित वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और ननिहाल पहुंच गया. पुलिस को उसने पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी है.
दरअसल, गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़फूंक और इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी. दूसरे बच्चे की भी तबीयत बिगड़ रही थी. कुछ लोगों ने रामदेव उरांव को बताया कि उनके बेटे की मौत और दूसरे के बीमार होने के पीछे डायन का प्रभाव है और बाबूलाल उरांव का परिवार डायन वाला काम करता है.
इसके बाद गांव के करीब 250 लोगों ने बाबूलाल उरांव के अलावा उनके परिवार के सदस्य, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को घर के पास ही घेर लिया और हमला बोल दिया. उसके बाद गांववालों ने सभी को जिंदा जलाने का आइडिया दे दिया.
इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने सभी को आग दिया. जले हुए शवों को तालाब में फेंक दिया गया. इस जघन्य वारदात के बाद गांव में दहशत कायम हो गई है. लोग या तो घरों में बंद हो गए हैं या फिर अपने घरों को छोड़कर बाहर चले गए हैं. पुलिस गांव में गस्त कर रही है और डॉग स्क्वायड के अलावा एफएलसी की टीम भी जांच में जुटी है.
पीड़ित परिवार के एकमात्र वारिस ललित के बयान के आधार पर पुलिस ने नकुल उरांव को हिरासत में लिया है. आरोप है कि नकुल ने ही परिवारवालों को जलाने के लिए उकसाया था. ललित ने बताया कि किसी तरह हम जान बचाकर भाग निकले.
क्या बोल रही पुलिस?
पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पांचों मृतकों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि घटना गंभीर है और वारदात को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार, पूर्णिया
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में डायन बताकर 5 की पीट-पीटकर हत्या, फिर जलाया शव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!