उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी! बोले- SSP पटना लें संज्ञान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2808321

उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी! बोले- SSP पटना लें संज्ञान

बिहार में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से नेताओं को धमकाने का मामला सामने आया है. उपेंद्र कुशवाहा को 7 कॉल और MMS के जरिए धमकाया गया. पहले भी पप्पू यादव और मंत्री संतोष सिंह को धमकियां मिल चुकी हैं.

कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया कॉल
कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया कॉल

Upendra Kushwaha Threatened: राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को शुक्रवार शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच अलग-अलग मोबाइल नंबरों से 7 धमकी भरे कॉल आए. उन्होंने बताया कि कॉल में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी दी गई. इसके अलावा रात 8:57 बजे एमएमएस/एसएमएस के जरिए भी धमकी मिली, जिसमें कहा गया कि अगर वह किसी खास राजनीतिक दल पर बोलना जारी रखेंगे तो '10 दिन में खत्म कर देंगे' जैसी बातें कही गईं. 

fallback

उपेंद्र कुशवाहा ने इस धमकी को लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया और एसएसपी पटना से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी नेता या नागरिक को अपनी बात कहने से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगे और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. 

पहले भी नेताओं को मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बिहार के नेताओं को धमकी मिली हो. इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी. उन्होंने खुद बिश्नोई गैंग को खुली चुनौती दी थी. इसी तरह जनवरी 2025 में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को भी बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. समय समय पर नेताओं को लगातार मिल रही धमकियां इस बात का संकेत हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर अपराधी बिहार की राजनीति में दहशत फैलाने की फिराक में हैं. इससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगा और साजिशकर्ता को गिरफ्तार करेगा.

ये भी पढ़ें- अपने मजनू के प्यार में पागल थी BPSC टीचर! बेटे ने रोका तो मारकर डेडबॉडी को जला डाला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;