CM नीतीश कुमार की मधुबनी को 650 करोड़ की सौगात, कहा- हरि प्रसाद साह की स्मृति में योजनाएं जनसेवा को समर्पित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2856181

CM नीतीश कुमार की मधुबनी को 650 करोड़ की सौगात, कहा- हरि प्रसाद साह की स्मृति में योजनाएं जनसेवा को समर्पित

मधुबनी जिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच बड़ी योजनाओं की सौगात दी है. जल प्रबंधन और सिंचाई से लेकर आवागमन और पर्यटन तक का विकास होगा. हरलाखी स्थित फुलहर स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, वहीं नया आरओबी और बस अड्डा लोगों को यातायात सुविधा देंगे. योजनाओं को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

मधुबनी CM नीतीश कुमार
मधुबनी CM नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया. हरिप्रसाद साह 2002 में लौकही से विधायक बने थे और मंत्री पद पर रहते हुए वर्ष 2011 में एक हादसे में उनका निधन हो गया था. उनके सम्मान में लगाए गए इस प्रतिमा स्थल का लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री ने कर स्थानीय जनता को भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने इस दौरे में कुल 650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें जल संसाधन विभाग, नगर विकास विभाग, पुल निर्माण निगम और पर्यटन विभाग की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. योजनाएं मुख्यतः बाढ़ प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, आवागमन और पर्यटन को लेकर केंद्रित हैं.

जल संसाधन विभाग द्वारा 264.93 करोड़ रुपये की योजना के तहत कमला नदी, पुरानी कमला, मरनी कमला और जीवछ नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. इससे बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई क्षमता में इजाफा होगा. यह परियोजना मधुबनी और दरभंगा जिले के 11 प्रखंडों को लाभ पहुंचाएगी. वहीं 161.08 करोड़ की दूसरी योजना से लगभग 6089 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे मछली, मखाना और सिंघाड़ा जैसे जलीय उत्पादों की खेती को बढ़ावा मिलेगा.

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14.53 करोड़ रुपये की लागत से रामपट्टी जेल के निकट अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाया जाएगा. मौजूदा बस अड्डा शहर के मध्य स्थित होने से ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या बनी हुई है. नया बस अड्डा शहर के बाहर बनेगा जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और नगरीय विस्तार को गति मिलेगी.

बिहार पुल निर्माण निगम द्वारा 178 करोड़ की लागत से जयनगर रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान में लोगों को यू-टर्न लेकर अतिरिक्त 2-3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. आरओबी बनने से यात्रियों को जाम और समय की बर्बादी से राहत मिलेगी.

पर्यटन विभाग द्वारा 31.13 करोड़ रुपये की लागत से हरलाखी प्रखंड स्थित फुलहर स्थान को विकसित किया जाएगा. यह वही पौराणिक स्थल है, जहां भगवान राम और देवी सीता का प्रथम मिलन हुआ था. यहां भगवती गिरिजा स्थान मंदिर भी स्थित है. इस स्थल के विकसित होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

सभी योजनाओं को दिसंबर 2026 से मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और अधिकारियों को समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

कार्यक्रम में मंत्री लेसी सिंह भी मौजूद रहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से न केवल लौकही बल्कि पूरे मिथिलांचल को लाभ मिलेगा. उन्होंने पूर्व मंत्री हरिप्रसाद साह के योगदान को भी याद किया.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, कहा- 'शर्मिंदगी हूं कि ऐसी नाकाम सरकार के साथ हूं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;