Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से एक जुलाई से आकासा एयर की मुंबई-दरभंगा-मुंबई रूट पर नई उड़ान सेवा शुरू हो गई है.
Trending Photos
दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मिथिलावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक जुलाई से आकासा एयर ने दरभंगा-मुंबई-दरभंगा रूट पर अपनी नई विमान सेवा की शुरुआत कर दी है. इस ऐतिहासिक मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और आकासा एयर के अधिकारी खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपकर रवाना किया. सांसद ठाकुर ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे मुंबई में रहने वाले मिथिलावासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
आकासा की यह फ्लाइट 180 सीटों की है और सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की हैं. यह विमान प्रतिदिन मुंबई से दरभंगा और दरभंगा से मुंबई के बीच उड़ान भरेगा. पहली जुलाई को इस सेवा का शुरुआती किराया करीब पांच हजार रुपये रखा गया है. अब तक इस रूट पर केवल स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन अब आकासा एयर के आने से यात्रियों को एक और विकल्प मिल गया है.
नई सेवा के शुरू होने से किराए में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को लाभ होगा. वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से कुल सात जोड़ी विमानों की आवाजाही होती है, जिसमें दिल्ली के लिए तीन, मुंबई के लिए दो, कोलकाता और हैदराबाद के लिए एक-एक फ्लाइट संचालित होती है. इनमें आठ उड़ानें इंडिगो, चार स्पाइसजेट और एक जोड़ी आकासा की हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले
दरभंगा एयरपोर्ट से आकासा एयर की शुरुआत से न केवल मिथिलांचल को मुंबई से बेहतर कनेक्टिविटी मिली है, बल्कि यह एयरपोर्ट की बढ़ती क्षमता और महत्व को भी दर्शाता है. यह सेवा रोजगार, व्यापार और पारिवारिक यात्राओं के लिए लाभकारी साबित होगी.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!