Road Accident: बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी लग गई और बस सीधे गैस सिलेंडर के ट्रक से टकरा गई, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई. ड्राइवर की मौत के बाद भी बस तकरीबन 500 मी दूरी तक चलती रही और जमुनिया चौक के समीप सड़क किनारे पर रखी ईटों से टकराकर पलट गई. इससे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Trending Photos
Deoghar Road Accident: बाबाधाम देवघर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांवड़ियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ. घटना को लेकर स्थानीय रामानुज यादव ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना कर कावरियों से भरा बस बासुकीनाथ जा रही थी. इसी क्रम में मोहनपुर के नवापुर के समीप बस ड्राइवर को झपकी लग गई और बस सीधे गैस सिलेंडर के ट्रक से टकरा गई. जिससे ड्राइवर की मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि ड्राइवर की मौत के बाद भी बस तकरीबन 500 मी दूरी तक चलती रही और जमुनिया चौक के समीप सड़क किनारे पर रखी ईटों से टकरा गई. जिससे बस पलट गई और 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 22 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस वीसीआर डीएसपी जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने घटना को लेकर कहा कि बेहद ही दुखद घटना है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बस ड्राइवर की गलती की वजह से आज इतनी बड़ी घटना घटी है. मौके पर पहुंचे सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बस और गैस सिलेंडर ट्रक में टक्कर हुई है, जिसमें कई लोग घायल है और 4 लोगों की मौत है. सभी घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में भी राजस्थान जैसा हादसा की आशंका, जर्जर इमारतों में चल रहे स्कूल!
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रवि कुमार सिविल सर्जन युगल किशोर सदर अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि बस ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह घटना घटी है. सभी लोग देवघर से बासुकीनाथ पूजा करने के लिए जा रहे थे, तभी यह घटना जमुनिया चौक के समीप हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. एक कांवरिये की मौत इलाज के दौरान हो गई. 22 अन्य घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. सभी डॉक्टर की टीम लगातार लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के मुंशी का अपहरण, ₹1 लाख फिरौती का फोन आया
सीएम हेमंत सोरेने ने इस घटना पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!