Motihari Audio viral: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने इंसाफ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग की. इतना ही नहीं पीड़िता के परिवार वालों से 164 का बयान दर्ज कराने के लिए गांड़ी की डिमांड की. वह भी ऑटो नहीं कार से पुलिस वालों के लेकर चलना होगा.
Trending Photos
Motihari: मोतिहारी में एक दुष्कर्म मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने के बजाय हरसिद्धि थाना के पुलिस वाले रिश्वत मांगे नजर आए. दुष्कर्म मामले में 48 घंटे बाद जानबूझकर एफआईआर दर्ज किया गया और इतना से ही मन नहीं भरा तो पीड़िता के गरीब परिजनों को फोन कर ऑटो नहीं लक्जरी गाड़ी लाने की हिदायत दी गई. हालांकि, इस मामले में महिला दारोगा पिंकी कुमारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है, पर क्या अकेले पिंकी ही दोषी है? आप भी सुनिए हरसिद्धि थाना के दारोगा पिंकी के निर्देश पर थाना पर केस डायरी लिखने वाले रणधीर और पीड़िता के रिश्तेदार के बीच हुए बातचीत का यह एक्सक्लूसिव ऑडियो.
सद्दाम: हैलो सद्दाम बोल रहे है.
पुलिस: कहां है?
सद्दाम: सर अभी गांव पर है.
पुलिस: तुम आए नहीं ,वो आई नहीं आपकी सढुआइन.
सद्दाम: पैसा के ही तलाश में है, अभी पैसा का ही प्रॉब्लम है. इसलिए नहीं गई वो अभी.
पुलिस: लेट हो रहा है ना, जाना है मोतिहारी भी अभी.
सद्दाम: सर मोतिहारी जाना है तो गाड़ी करना पड़ेगा फिर से?
पुलिस: गाड़ी करना ना होगा, गाड़ी करना होगा.
सद्दाम: पैसा नहीं है, वही ना प्रॉब्लम है,1500 रुपया बोलेरो वाला लेगा कल 2800 रुपया भाड़ा लिया.
दारोगा: यह आपकी समस्या है न!
पुलिस: वो सब तो काम आपका है, हम तो पहले बता दिए थे कि केस करियेगा तो यह सब परेशानी आयेगा.
महिला दारोगा: केस मत करते, नहीं करते केस.
पुलिस: हम तो पहले बता दिए थे कि केस कीजियेगा तो यह परेशानी आयेगा.
सद्दाम: केस करके चार दिन हो गया आवेदन वहां देकर, अभी तक इंक्वायरी भी नहीं हुआ?
पुलिस: केस कल हुआ इंक्वायरी सब कल हो गया, ठीक है यह सब पहले आपको सोचना था ना?
सद्दाम: इंक्वायरी कहां हुआ गांव में अभी तक?
पुलिस: केस कल हुआ, इंक्वायरी सब कल हो गया, तो ठीक है यह सब आपको पहले सोचना पड़ेगा न?
सद्दाम: इंक्वायरी कहां हुआ गांव में अभी?
महिला दारोगा: अरे पागल सब है क्या ई सब?
पुलिस: बिना इंक्वायरी का हो गया, गजब है भाई, अरे इंक्वायरी में क्या होता है? बिना इंक्वायरी का ही कल मोतिहारी में मेडिकल हुआ. आज फिर मोतिहारी में बयान होगा, के सिखा दिया, लड़की का मेडिकल हो गया त ई बिना कामे का काम हो रहा है.
सद्दाम: सर गरीब आदमी है, मतलब आज कम से कम कितना में आज हो जायेगा मोतिहारी जाने का.
पुलिस: उ हम क्या जाने, उ आप हमको देने जा रहे हैं 1500 रुपया, आप इस गाड़ी वाले को दीजियेगा.
सद्दाम: गाड़ी का तो दे देंगे पर आज खर्चा तो लगेगा, पुलिस बयान करवाने में पैसा लगेगा. उ सब मुंशी, चपरासी उ सब पैसा लेगा. उ अपना.....नहीं है, रात में आप नहीं सुन रहे थे मैडम से.
सद्दाम: रात में मैडम से बोले थे, रात में मैडम बोली थी. वो क्या है ना अभी की अभी 27,28,29,30 चार दिन हो गया.
महिला दारोगा: अबे....#$%(गाली)....आदमी.
पुलिस: ए महा बुड़बक आदमी है, चार दिन से क्या मतलब? काम हो रहा है कि नहीं, कल मोतिहारी गए थे कि नहीं आप. काम हो रहा है कि नहीं आपका...फिर आज जाना है कि नहीं.
सद्दाम: सर मोतिहारी कल गए थे, बहुत भाड़ा खर्चा लग रहा है!
यह भी पढ़ें:पवन सिंह प्रिया रघुवंशी संग 'धनिया में पनिया' डाल रहे! दिख रहा देहती अंदाज
पुलिस: ए... त.. भाड़ा खर्चा लगना है त वो आपका लगना है!
इस मामले पर पिंकी कुमारी ने बताया कि उन्हें 29 तारीख के दोपहर 2 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल जाना है, सदर अस्पताल जाने के लिए थाना का वाहन मांगे जाने पर हरसिद्धि थानाध्यक्ष ने पार्टी (पीड़िता) से वाहन लेने का निर्देश दिया गया.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
यह भी पढ़ें:'हम धर्म बताकर मारेंगे', पहलगाम आतंकी हमला पर आ गया भोजपुरी गाना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!