Motihari News: मोतिहारी में तेल से भरा टैंकर पलटने की घटना समाने आई है. एशियन हाइवे पर तेल टैंकर पलटा, लात घूंसा के बीच ग्रामीणों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गई.
Trending Photos
Motihari Tanker News: मोतिहारी में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग में रक्सौल की ओर जा रही एक तेल टैंकर बंगरा गांव के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब टैंकर ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत में पलट गई. टैंकर पलटने के कारण टैंकर में भरे सोयाबीन के कच्चे तेल टैंकर से गिरने लगा, जिसे देखकर आस-पास के ग्रामीणों के बीच तेल लूटने की होड़ लग गई. यह घटना 1 मई, दिन गुरुवार की सुबह घटी.
वहीं, पलटे टैंकर में तेल भरने की जानकारी होते ही लोग फूले नहीं समाए. वह तेल लेने के लिए अपने-अपने घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते तेल लेने वाले लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और घर ले जाने में जुट गए.
ग्रामीणों ने इसकी जमकर लूट की. तेल लूट के दौरान ग्रामीणों के बीच लात घूंसे भी चले. टैंकर पलटते ही तेल का रिसाव होने लगा. जैसे ही ग्रामीणों ने ये दृश्य देखा, मौके का फायदा उठाते हुए जमकर तेल की लूट की.
यह भी पढ़ें: डाड़ी ना हो तो मर जाएंगे चैपी गांव के लोग! नहाना-पीना और खाना सब इसी भरोसे
टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान से बताया कि ट्रैक्टर सामने आ गया, उसे बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद टैंकर एक साइड होकर खेत में जाकर पलट गई. चालक ने बताया कि कोलकाता से सोयाबीन कच्चा तेल लेकर बीरगंज नेपाल जा रहे थे. उसी बाद ट्रैक्टर बचाने को लेकर पलट गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
यह भी पढ़ें: चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम! जिला परिषद ने 2 साल से नहीं दिया पैसा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!