Motihari Latest News: कोरियाटोला का निर्माणाधीन पुल लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. एक महीने में चार बाइक सवार नहर में गिर चुके हैं. वहीं, विपक्ष ने इस पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Motihari News: रक्सौल शहर के नहर चौक पर करीब पांच करोड़ की लागत से बन रहा पुल लोगों के लिए खतरा का सबब बन रहा है. अब आम लोगों के लिए परेशानी बन चुका है. भारत-नेपाल को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क से हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन डायवर्शन तोड़ने के बाद रक्सौल शहर दो हिस्सों में बंट गया है. निर्माण कार्य शुरू होते वक्त दोनों तरफ डायवर्शन बनाया गया था ताकि यातायात सामान्य बना रहे. मगर, अब वह डायवर्शन भी हटा दिया गया है. नतीजा... आम जनता जान जोखिम में डालकर नहर के स्लैब से नहर पार करनी पड़ रही है. दोपहिया और पैदल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
वहीं, चारपहिया वाहन चालक कौड़िहार चौक, ब्लॉक रोड और स्टेशन रोड होते हुए नेपाल और रक्सौल बाजार पहुंचने को मजबूर हैं. निर्माण की धीमी रफ्तार को लेकर जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह सड़क इस इलाके की ‘लाइफलाइन’ है, और इसका संपर्क टूटने से रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल और राजद के जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने पुल निर्माण में भारी लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द डायवर्शन का निर्माण नहीं हुआ तो महागठबंधन के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने झूठी दलील दी दे दिया कि नहर में पानी है, इसलिए पुल निर्माण नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि डायवर्शन पुल का निर्माण आसानी से किया जा सकता है. इसका उदारहण बायपास में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान नहर पर लोहे के दो-दो डायवर्शन पुल बनाया गया था. जो आज भी संचालित है. उसी तरह से लोहे के डायवर्शन पुल का निर्माण कोइरिया टोला में क्यों नहीं किया जा सकता?
रिपोर्ट: पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!