Gumla News: मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, नवयुवक संघ ने रोड जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2670722

Gumla News: मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, नवयुवक संघ ने रोड जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Gumla News: झारखंड के गुमला में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में सुबह नवयुवक संघ ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. 

 

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, नवयुवक संघ ने रोड जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, नवयुवक संघ ने रोड जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी में जमीन विवाद को लेकर सुबह नवयुवक संघ ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ का आरोप है कि मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद सड़क से जाम हटाया गया. दरअसल, यहां बनारी स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नवयुवक संघ का दावा है कि यह मंदिर की दान की गई जमीन है, जबकि रूपेश्वर पाल सिंह के परिवार ने इसे निजी संपत्ति बताते हुए अरविंद कुमार साहू को बेच दिया है. 

ये भी पढ़ें: बच्चा हो या जवान,बदमाश तो किसी को नहीं छोड़ रहे,गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत

प्रशासन का रुख
नवयुवक संघ ने दाखिल-खारिज रद्द कर जमीन को मंदिर के नाम दर्ज करने की मांग की. वहीं, इस मामले में अंचलाधिकारी शेखर वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह न्यायिक प्रक्रिया का विषय है. दोनों पक्षों को कागजात प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Komal Singh: कोमल सिंह ने काले रंग के रिवीलिंग लिबास से लोगों को किया मदहोश, देखें वायरल PHOTOS

जबरन धार्मिक स्वरूप देने की कोशिश
इस मामले में मंदिर की जमीन खरीदार अरविंद कुमार साहू का आरोप है कि संघ के लोगों ने विवादित भूमि पर बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर जबरन धार्मिक स्वरूप देने की कोशिश की है. फिलहाल, प्रशासन ने दोनों पक्षों को दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर न्यायिक निर्णय लिया जाएगा. 

इनपुट - रणधीर निधि

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;