जहानाबाद जिले के घोषी और मोदनगंज क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ ने ग्रामीण इलाकों को तबाह कर दिया है. फल्गु नदी के तटबंध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए, सैकड़ों परिवार फंसे हैं और सैकड़ों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.
Trending Photos
जहानाबाद जिले के घोषी और मोदनगंज अंचल में अचानक आई बाढ़ ने ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई है. फल्गु नदी के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी के कारण पानी ने गांवों में घुसपैठ कर ली. दर्जनों घरों में पानी भर गया और ग्रामीण सड़कें कट कर बह गईं. खासकर 20 से अधिक ग्रामीण सड़कें बह जाने से सैकड़ों परिवार गांवों में कैद हो गए हैं. इन इलाकों में लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
बाढ़ की चपेट में आकर सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ग्रामीण किसान हताश हैं क्योंकि उनकी मेहनत एक ही झटके में डूब गई. वहीं, मछली पालकों को भी भारी नुकसान हुआ है. तालाबों से मछलियां बह गई हैं और लाखों का नुकसान दर्ज किया जा रहा है. अब लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
घोषी के पूर्व विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से घोषी और मोदनगंज अंचल के तटबंधों की मरम्मत नहीं की गई, जबकि इसकी जरूरत बार-बार जताई गई थी. तटबंध कमजोर थे, और तेज़ बारिश के बाद टूट गए. इससे पूरे क्षेत्र में पानी फैल गया और तबाही मच गई.
पूर्व विधायक ने दावा किया कि अधिकारियों को इस खतरे की पहले से जानकारी थी लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों को तुरंत राहत और मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही स्थायी समाधान के लिए घोषी-मोदनगंज तटबंधों की आधुनिक मरम्मत और जल-प्रबंधन की व्यवस्था करने की भी मांग रखी है.
वहीं जदयू नेता गोपाल शर्मा ने मोरहर नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण सदर प्रखंड के कई इलाके प्रभावित हैं और अब भी तीन पंचायतों में पानी फैला है. यहां भी किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. गोपाल शर्मा ने जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!