जहानाबाद में खेतों से जल निकासी की मांग को लेकर किसानों ने किया रोड जाम, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848332

जहानाबाद में खेतों से जल निकासी की मांग को लेकर किसानों ने किया रोड जाम, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

जहानाबाद के शाहपुर गांव में बाढ़ के कारण खेतों में भरे पानी से नाराज़ किसानों ने सड़क जाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पानी की निकासी को रोकने के लिए अवैध दीवार बना दी है और प्रशासन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

जहानाबाद में फूटा किसानों का गुस्सा
जहानाबाद में फूटा किसानों का गुस्सा

जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव के पास शनिवार को किसानों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा जब उनकी खेतों में भरे बाढ़ के पानी को लेकर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. किसानों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रह गए और आम जनजीवन प्रभावित हो गया.

मोरहर नदी में हाल ही में आई बाढ़ के कारण चैनपुरा, अमैन, पंडुई समेत आसपास के कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है. किसानों ने बताया कि उनकी धान की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और खेतों में लगातार पानी जमा रहने से खेती की पूरी उम्मीदें टूट गई हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की है.

किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि बेलदारी बिगहा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने खेतों की मुख्य निकासी नाली पर पक्की दीवार बना दी है, जिससे पानी खेतों से निकल नहीं पा रहा है और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उस अवरोध को हटाया जाए ताकि बाढ़ का पानी निकल सके.

किसानों ने बताया कि वे एसडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर जाम हटवाया गया. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ. प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जल निकासी की दिशा में अब पहल की जा रही है और जल्द ही अवरोध हटाया जाएगा.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी से सियासत गरमाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;