Jehanabad News: जहानाबाद के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल इन दिनों इलाज को लेकर नहीं, बल्कि कुव्यवस्था को लेकर चर्चाओं में है. दरअसल, अस्पताल में बिजली कटने बाद लाइट की व्यवस्था नहीं है. जनरेटर है तो सिर्फ दिखाने के लिए.
Trending Photos
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बिजली नहीं रहने से जहां मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं डॉक्टरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हद तो यह है कि इस उमस भरी गर्मी में डॉक्टर भी अपने चैंबर से बाहर निकल कर इलाज करने को मजबूर हैं. वहीं अस्पताल में लगा जनरेटर मात्र हाथी का दांत साबित हो रहा है. मामला सदर अस्पताल का है. दरअसल, अस्पताल में अचानक बिजली कटौती से इमरजेंसी और जनरल वार्डों में भर्ती मरीजों की हालत और बिगड़ गई. बिजली गुल होने के कारण अस्पताल में लगे एसी और लाइटें बंद हो गईं, हालांकि जनरेटर के सहारे कुछ पंखे चल रहे थे, लेकिन प्री फैब्रिकेटेड भवन में एसी बंद रहने के कारण वार्डो में बैठना मुश्किल हो रहा था.
यह भी पढ़ें: देवरानी ने जेठानी को मार डाला, पति से था अवैध संबंध का शक
कही से भी हवा लाइट नहीं आ रही थी, जिससे भीषण गर्मी और घुटन के बीच मरीजों का इलाज मुश्किल हो गया. कई मरीजों के परिजन हाथ से पंखा झलते नजर आए, तो कुछ खुले स्थानों पर मरीजों को ले जाकर राहत पहुंचाने की कोशिश करते नजर आए. अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी पूरा लोड नहीं उठा सका, जिससे जनरल और इमरजेंसी वार्ड दोनों में कोई खास राहत नहीं मिल सकी. नतीजा यह रहा कि कई बुजुर्ग मरीजों को चक्कर और सांस की दिक्कत हुई. इस गंभीर स्थिति में भी चिकित्सा स्टाफ ने अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाया. डॉक्टर गर्म और अंधेरे चैंबरों की बजाय खुले स्थानों पर मरीजों को देख रहे थे, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके. नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मी भी मरीजों की सेवा में लगातार जुटे रहे.
वहीं मरीज के परिजनों ने बताया कि अचानक अस्पताल में बिजली कट गई. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. मरीज एवं परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में भविष्य में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत है. इधर मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने बिजली संकट के लिए संबंधित एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनरेटर से केवल कुछ पंखे ही चल सके, एसी पूरी तरह बंद रहे. जिससे मरीजों को दिक्कत हुई. एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!