जहानाबाद के श्रावणी मेला उद्घाटन पर बवाल, विधायकों की अनदेखी से गरमाया सियासी माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2836265

जहानाबाद के श्रावणी मेला उद्घाटन पर बवाल, विधायकों की अनदेखी से गरमाया सियासी माहौल

जहानाबाद के वाणावर में श्रावणी मेले का उद्घाटन बिना जिले के तीनों विधायकों के किया गया, जिससे महागठबंधन नाराज हो गया है. विधायक सतीश दास, रामबली सिंह और सुदय यादव ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और घोषणा की कि वे मेले का निरीक्षण करेंगे और गड़बड़ियों को विधानसभा में उठाएंगे.

जहानाबाद में श्रावणी मेले के उद्घाटन से गायब रहे विधायक
जहानाबाद में श्रावणी मेले के उद्घाटन से गायब रहे विधायक

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में आयोजित श्रावणी मेला के उद्घाटन कार्यक्रम ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन धूमधाम से किया गया, जिसमें सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. लेकिन इस कार्यक्रम से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे सियासी तापमान चढ़ गया है.

राजद विधायक सतीश दास, माले विधायक रामबली सिंह यादव और राजद विधायक सुदय यादव ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला. मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि वे लगातार श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सजग कर रहे थे, फिर भी उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम से दूर रखा गया. उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया.

विधायक सतीश दास ने प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की घटनाओं से प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली है. उन्होंने घोषणा की कि महागठबंधन के तीनों विधायक 16 जुलाई को मेले का निरीक्षण करेंगे और कोई अनियमितता पाई गई तो उसे विधानसभा में उठाया जाएगा.

घोसी से माले विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. यह सरकारी कार्यक्रम था और जनप्रतिनिधियों को न्योता न देना बताता है कि प्रशासन एकतरफा काम कर रहा है. वहीं जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हालांकि मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि बीते वर्षों की घटनाएं दोहराई न जाएं. फिर भी विधायकों को न्योता न देकर प्रशासन ने खुद को राजनीतिक घेरे में ला दिया है.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की पार्टी में विद्रोह, दो MLA ने तेजस्वी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;